OPPO F25 Pro 5G Price in India: अरे वाह! 29 फरवरी 2024, को OPPO लांच करने जा रहा 23,000 से भी कम की प्राइस का ये फ़ोन।

OPPO F25 Pro 5G Price in India- आप सभी को बता से की कि, OPPO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक चीनी कम्पनी है। वैसे तो OPPO ने काफी सारे एडवांस फीचर ओर बजट वाले स्मार्टफोन्स इंडियन मार्केट में लॉन्च किए है। और इसी के साथ OPPO कंपनी अपना एक ओर न्यू ओर तगड़ा स्मार्टफोन OPPO F25 Pro स्मार्टफोन फरवरी 2024 के इस वीक में लांच करने जा रही है।

OPPO का ये न्यू बजटेबल स्मार्टफोन OPPO F23 Pro की सक्सेसर का हिस्सा है। ये स्मार्टफोन पहले के मॉडल की अपेक्षा ज्यादा शानदार ओर दमदार होगा। इसमें आप सभी लोगों को को 67W का फास्टर चार्जर, MediaTek का दमदार प्रोसेसर ओर 256GB जैसा बड़ा स्टोरेज जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम देखेंगे कि, OPPO F25 Pro में क्या फीचर्स है और इसकी प्राइस क्या होगी।

यह भी पढ़े: Huawei ने 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ लांच किया फोल्डेबल फ़ोन, जाने कीमत!

OPPO F25 Pro 5G Price in India
OPPO F25 Pro 5G Price in India

OPPO F25 Pro 5G Price in India Display

OPPO F25 Pro 5G Price in India Display- बात करें इसकी डिस्पले की तो इसमें आप लोगों को 6.7 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसकी स्क्रीन पूरी तरह से फूली HD है। जिसमे 1024x 2412 पिक्सल की रिज्योल्यूशन और 394 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिल जाती हैं। इन सब के अलावा इसमें 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस ओर 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 240Hz की टच सैंपलिंग रेट मिल जाती है। OPPO F25 Pro की स्क्रीन पूरी तरह से पंच हॉल डिस्प्ले के साथ कर्व्ड भी हैं।

यह भी पढ़े: Redmi ने 7000 में लांच किया एक Super प्रीमियम और धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफ़ोन, जाने इसके फीचर्स!

OPPO F25 Pro 5G Price in India Camera

OPPO F25 Pro 5G Price in India Camera- बात करें इसके रियर कैमरा सेटअप की तो पीछे की ओर इसमें तीन कैमरे का सेटअप मिलता हैं। बैक साइड में 64 मेगापिक्सल का OV64B का कैमरा, 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 का अल्ट्रा वाइड लेंस ओर साथ में 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरे की सुविधा दी गई हैं। बात करे इसके फ्रंट कैमरे की तो सामने की ओर सेल्फी ओर वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का बढ़िया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इन कैमरे के जरिए आप 4K@60fps तक की बढ़िया वीडियो रिकॉर्डिंग के सकते हैं।

OPPO F25 Pro 5G Price in India
OPPO F25 Pro 5G Price in India

OPPO F25 Pro 5G Price in India Battery & Charger

OPPO F25 Pro 5G Price in India Battery & Charger- OPPO के इस नए स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसमें आप सभी को 5000mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल जाती हैं। जो आपके काम ओर यूजर एक्सपीरिएंस को लगातार बढ़िया बनाए रखने में मदद करता है। इस फोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको को USB Type-C का 67W का सुपर फास्ट चार्ज दिया जाता हैं, इसमें कंपनी की ओर से रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता हैं।

यह भी पढ़े: Xiaomi ने लांच किया 350 मेगापिक्सेल वाला धांसू फ़ोन, जाने कीमत!

OPPO F25 Pro 5G Price in India Ram & Storage

OPPO F25 Pro 5G Price in India Ram & Storage- OPPO के इस नए स्टाइलिश स्मार्टफोन को फास्ट ओर स्मूथ चलाने और ज्यादा डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 8GB रैम ओर इसके साथ 256GB जैसा बड़ा स्टोरेज दिया गया है जिसे आप मेमोरी चिपसेट के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

OPPO F25 Pro 5G Price Specification

OPPO F25 Pro 5G Price in India
OPPO F25 Pro 5G Price in India

OPPO F25 Pro 5G Price in India Specification- OPPO के इस नए स्मार्टफोन की चिपसेट ओर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आप लोगों को MediaTek का Dimensity 7050 का बढ़िया और दमदार चिप मिलती हैं। इस चिपसेट को ओर ज्यादा पावर देने के लिए इसे 2.6 गीगा हर्ट्ज से जोड़ा गया हैं। वहीं इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14, लेटेस्ट OS का इस्तेमाल किया हैं। बाकी की अन्य जानकारी नीचे टेबल में दी गई है:

यह भी पढ़े: लूट लो 8GB रैम +128GB 7,500 से भी कम की प्राइस में मिल रहा हैं।

ComponentsSpecifications
BrandOPPO
ModelF25 Pro
Display Size6.7 Inch
Resolution1024x2412px
Density394ppi
Refresh Rate120Hz
Peak Brightness950 nits
Touch Sampling240 Hz
ChipsetMediaTek Dimensity 7050
CPU2.6 GHz Octa-Core
OSAndroid v14
Ram8GB
Storage/Rom256GB (Up To 1TB)
Battery5000mAh (Non-Removable)
Charger67W Faster Charger
ConnectivityUSB Type-C, Wi-Fi, USB, Radio, Bluetooth
SecurityFingerprint (Side-Mounted)
Launch Date29 February, 2024

यह भी पढ़े: Nothing Phone 2a Launch Date in India: OPPO, Vivo और Realme सब का हो गया मोए-मोए, जाने कैसे!

OPPO F25 Pro 5G Price in India
OPPO F25 Pro 5G Price in India

OPPO F25 Pro 5G Launch Date in India

OPPO F25 Pro 5G Launch Date in India- OPPO कंपनी ने घोषणा करता हुए कहा है कि, वह अपनी ‘F’ सीरीज का विस्तार करने जा रही है, जिसके लिए OPPO ने OPPO F25 Pro को मार्केट में लॉन्च किया है। OPPO ने इस न्यू स्मार्टफोन की लांच डेट 29 फरवरी, 2024 (गुरुवार) घोषित की हैं।

OPPO F25 Pro 5G Price in India

OPPO F25 Pro 5G Price in India- बात करे इस न्यू स्मार्टफोन की तो कंपनी ने स्पष्ट तौर पर दावा किया है किया है की, OPPO का F25 Pro स्मार्टफोन 20 से 25 हजार तक की रेंज में होगा परन्तु कंपनी ने कोई तय कीमत नहीं बताई है। सूत्रों और फेमस मोबाइल वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर इस प्रोडक्ट की कीमत करीब 22,999 रुपए होगी। 29 फरवरी 2024 को यह स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़े: इंडियन यूजर्स की करी बल्ले-बल्ले, 6000mAh बैटरी 256GB स्टोरेज वाला ये धांसू फ़ोन, सिर्फ इतनी सी कीमत पर!

OPPO F25 Pro 5G Price in India
OPPO F25 Pro 5G Price in India

आशा करता हूं कि, मेरे इस OPPO F25 Pro 5G Price in India ब्लॉग में दी गई जानकारी आपको काफी पसंद आती होगी। इस खबर को अपने दोस्तों से साथ भी जरूर साझा करें। स्मार्टफोन से जुड़ी ऐसी लेटेस्ट खबर तुरन्त पाने के लिए नीचे बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब के ले ताकि ऐसी जानकारी आप मिस ना कर सके।

यह भी पढ़े: 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment