Itel S24 Price in India: इटेल ने पेश किया बजट फ़ोन, 16GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ, कीमत हैं बहुत कम।

Itel S24 Price in India-अगर आप भी बजट फोन लेना चाहते है जिसमें आपको लेटेस्ट। फीचर्स देखने को मिल सके तो आप एक का इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए है एक धांसू ओर दमदार स्मार्टफोन जिसमें आप सभी को लेटेस्ट ओर एडवांस लेवल के फीचर्स ओर फंक्शन देखने को मिलते हैं। इस फोन का नाम है Itel S24 जिसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है और जल्द ही ये फोन आपको इंडिया में भी देखने को मिलने वाला है।

इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी साथ ही 8GB की रैम इस फोन में देखने को मिलने वाली हैं जिसे आप वर्चुअल रैम की मदद से 16GB तक ले जा सकते है। तो आइए जानते है, Itel S24 के स्पेसिफिकेशन और Itel S24 Price in India के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Itel S24 Price in India
Itel S24 Price in India

Itel S24 Display

Itel S24 Display- इसमें आप सभी को यूजर्स को 6.4 इंच की बड़ी डिस्पले देखने को मिल जाती हैं। इसकी डिस्पले पंच होल स्क्रीन के साथ देखने को मिलती है, इसमें आप लोगो को 1612 x 720 का रेज्योलूशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 480 पिक्सेल की पीक ब्राइटनेस ओर 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाती हैं। इसकी डिस्पले का लुक काफी ज्यादा शानदार ओर बढ़िया है। इसमें कंपनी ने Chat GPT AI अस्सिटेंट ओर डायनेमिक बार को पेशकश इसे ओर भी ज्यादा शानदार और धांसू बनाती है।

Itel S24 Processor

Itel S24 Processor- Itel S24 के परफॉमेंस और इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें कंपनी ने MediaTek के Helio G91 की अल्ट्रा पॉवर चिपसेट का यूज किया गया है जिसे Octa-Core प्रोसेसर से के साथ जोड़ा गया है। यहीं नहीं बल्कि इसमें अच्छी ग्राफिक ओर यूजर एक्सपीरिएंस के लिए इसमें Mali G52 MP2 GPU का प्रयोग किया गया है। यानि की कुल मिलके इसका यूजर एक्सपीरिएंस नेक्स्ट लेवल होने वाला है। यह फोन कंपनी के Itel OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Itel S24 Price in India
Itel S24 Price in India

यह भी पढ़े: 5 मार्च को लांच होने जा रहा हैं Lava का ये सबसे तगड़ा स्मार्टफ़ोन!

Itel S24 Ram & Storage

Itel S24 Ram & Storage- इस फोन को स्मूथ और यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी को ओर से इसमें 8GB रैम की रैम इंस्टॉल की गई है जिसे आप वर्चुअल रैम की मदद से 16GB तक ले जा सकते है। जो इस फोन को मल्टीटास्किंग के समय हैंग होने से बचाता है। वहीं ज्यादा ओर लंबे टाइम तक डाटा को स्टोर रखने के लिए इसमें ब्रांड की ओर से 256 GB का बड़ा स्टोरेज दिया जाता हैं। यानि कि अब स्टोरेज की कोई कमी नहीं होने वाली है।

Itel S24 Camera

Itel S24 Camera- बात करें Itel S24 के कैमरा लुक की तो इस डिवाइस में आप सभी यूजर्स को बैक साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरे देखने को मिलते हैं। प्राइमरी कैमरा सैमसंग HM6 ISOCELL 108 मेगापिक्सल कैमरा लेंस के साथ आता हैं। इसकी पिक्चर क्वालिटी काफी ज्यादा शानदार हैं। साथ ही इसमें 3x का इन- सेंसर ज़ूम देखने को मिलता हैं। वहीं सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।

Itel S24 Price in India
Itel S24 Price in India

यह भी पढ़े: Vivo ने लांच किया 25 मिनट में फुल चार्ज होने वाला दमदार फ़ोन, कीमत इतनी!

Itel S24 Battery & Charger

Itel S24 Battery & Charger- इस फोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें कंपनी ने 5000mAh की लिथियम पॉलीमर की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल जाती हैं। इस फोन जल्दी चार्ज करने के लिए इसके साथ 18W का Type-C क्विक चार्जर मिलता हैं। इसके अलावा कंपनी ने 49 दिन का स्टैंडबाय, 7 घंटे का वीडियो प्ले बैक टाइम और साथ में 5 घंटे का गेमिंग टाइम देने का दावा किया है।

ComponentsSpecifications
BrandItel
ModelItel S24
Display6.4 Inch
Resolution1612x720px
Refresh Rate90Hz
Peak Brightness480px
OSItel OS 13
ChipsetMediaTek के Helio G91
ProcessorOcta-Core
GPUMali G52 MP2 GPU
RAM8 GB + 8 GB
Storage256 GB
Rear Camera108 MP
Front Camera8 MP
Video RecordingHD Recording
Battery Capacity5000mAh
Charger18W Fast Charger
Connectivity3G, 4G, 5G Vo-LTE, Wi-Fi, Bluetooth, USB-C, GPS
PriceINR 12,500 (Aproximate)

Itel S24 Price in India

Itel S24 Price in India- Itel S24 की इंडिया में प्राइस की बात करे तो इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई। कंपनी ने इस अभी तक अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर केवल इस फ़ोन की स्पेसिफीकेशन शेयर की हैं। लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी वेबसाइट का मानना हैं कि इस फ़ोन की कीमत करीब 12,500 रूपये हो सकती हैं ।

Itel S24 Price in India
Itel S24 Price in India

यह भी पढ़े: Samsung ने लांच किया साल का पहला धमाकेदार बजट फ़ोन, कीमत जान होंगे हैरान!

Itel S24 Launch Date in India

Itel S24 Launch Date in India- Itel का ये न्यू स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लांच हो चूका हैं और जल्द ही ये स्मार्टफोन आप सभी को इंडियन मर्केट में भी देखने को मिलने वाला हैं । टेक्नोलॉजी की बड़ी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन आप सभी को अगले महीने यानि की अप्रैल या मई के शुरुआत में देखन को मिल सकता हैं।

आशा करता हूँ कि, मेरे द्वारा आप सभी को Itel S24 Price in India और Itel S24 Price in India के बारें में दी गयी जानकारी बेहद पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही ऐसी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गये बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर लेवे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment