Hero Splendor Plus XTEC 2024: अब आपको भी मिलेगी मात्र ₹10,000 में

Hero Splendor Plus XTEC 2024- हीरो की बाइक्स भारत के लोगों में अपनी कीमत और कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स के कारण लोगों के दिलो में आज भी राज करती हैं। आज हर 5 में से 3 की पसंद की बात की जाये तो वह हीरो की बाइक को ही चुनते हैं। आज भी पुराने लोगों के पास हम लोगों को हीरो की बाइक या Splendor देखने को मिलती हैं और इसका मुख्य कारण यही हैं कि, Hero अपनी बाइक्स की किफायती कीमत के साथ अच्छे फीचर और बेहतरीन माइलेज देता हैं।

Hero Splendor Plus XTEC 2024
Hero Splendor Plus XTEC 2024

और आज हम हीरो के एक ओर नये मॉडल Hero Splendor Plus XTEC 2024 की बात करेंगे। अपनी ओर बेहतरीन बाइक की तरह इसको भी बेहतरीन तरीके से बनाया पर इसके अन्दर आपको ओर बाइक के मुकाबले कुछ एडवांस और नए फीचर देखने को मिलते हैं, जो आज के समय में हर कोई चाहता हैं कि उसकी बाइक में भी इसे फीचर हो। तो आइये एक-एक करके हीरो के नए मॉडल के बारें में डिटेल से जाने।

Hero Splendor Plus XTEC 2024

जैसा कि, आप सभी जानते ही हैं हीरो शुरू से ही अपने ग्राहकों के लिए किफायती कीमत में एक अच्छी और दमदार माइलेज वाली लांच करता आया हैं। साथ ही लोगों ने हीरो की इन बेहतरीन और दमदार माइलेज वाली बाइक्स को अपनाया भी है और अपना भरोसेमंद साथी भी माना हैं। उसी तरह नए साल (2024) के शुरुआत में ही अपनी एक ओर दमदार और बेहतरीन माइलेज वाले मॉडल के साथ अपनी Hero Splendor Plus XTEC 2024 बाइक मार्केट में लांच की हैं।

Infinix Smart 8 HD launch हुआ iphone Dynamic के साथ, मिल रहा है बस इतनी ही प्राइस में

Hero Splendor Plus XTEC 2024
Hero Splendor Plus XTEC 2024

हीरो के Splendor लवर्स के लिए एक खुशी की बात यह भी हैं कि, Republic Day Offer के दौरान वे इस नए मॉडल को मात्र ₹10,000/- के डाउन पेमेंट पर आसानी के साथ घर ला सकते हैं। अगर आप इसे जीरो डाउन पेमेंट पर घर लाना चाहते हैं तो ये भी मुमकिन हैं। तो अगर आप भी एक नयी बाइक को नए साल के दौरान घर लेन की सोच रहे है तो आप Hero के इस नये मॉडल Hero Splendor Plus XTEC 2024 को घर ला सकते हैं। इस नए मॉडल के एडवांस फीचर देख आप भी इसके दीवाने हो जायेंगे।

Hero Splendor Plus XTEC 2024 Engine

Hero Splendor Plus XTEC 2024
Hero Splendor Plus XTEC 2024

आज हर व्यक्ति Hero की बाइक्स पर आँख बंद करके भी भरोसा करता हैं कि, माइलेज के मामले में Hero की बराबरी कोई भी नही कर सकता हैं। उसी भरोसे को बनाये रखने के लिए Hero ने अपनी Hero Splendor Plus XTEC 2024 में पॉवरफुल इंजन के तौर पर 100 cc का एयर कुल्ड इंजन दिया हैं। यह दमदार इंजन 5.9 KW पर 8000 RPM की पॉवर गेनेरेट करता हैं। आपको बता दें कि यह नया मॉडल 6000 RPM पर 8 NM पिक टॉर्क गेनेरेट करता हैं। वहीं अगर इसके गियर की बाते करें तो इसमें भी पहले की बाइक जैसे 4 गियर दिए गये हैं।

Top 5 Smartwatch जो आपको मिलेगी 80% छूट के साथ

Hero Splendor Plus XTEC 2024 Mileage

Hero Splendor Plus XTEC 2024
Hero Splendor Plus XTEC 2024

Hero Splendor Plus XTEC की माइलेज की बात करे तो यह बाइक भी माइलेज के मामले में काफी ज्यादा अच्छी हैं। Hero की और बाइक्स के मुकाबले इस बाइक में भी कम्पनी की ओर से बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता हैं। जिस तरह से इस मॉडल में कंपनी ने एक दमदार इंजन दिया हैं उस इंजन के बदोलत हमें इस बाइक में 1 लीटर पेट्रोल में करीब 82.3 KM (City में ) का माइलेज मिलता हैं और अगर हाईवे पर माइलेज की बात करे तो ये बाइक करीब 95.8 KM भरपूर माइलेज देती हैं।

Hero Splendor Plus XTEC 2024 Features

आप सभी को मालूम हैं कि, Hero शुरुआत से ही अपनी किफायती कीमत और कीमत के साथ किसी भी प्रकार का समझोता किये बिना बेहतरीन माइलेज भी देता आया हैं। उसी भरोसे और बेहतरीन माइलेज के साथ Hero ने अपनी नयी बाइक Hero Splendor Plus XTEC 2024 को भी दमदार माइलेज के साथ मार्केट में उतारा हैं। Hero ने इस बाइक को सिर्फ दमदार माइलेज के साथ ही लांच नहीं किया बल्कि एडवांस और दमदार फीचर के साथ मार्केट में लांच किया हैं।

Hero Splendor Plus XTEC 2024
Hero Splendor Plus XTEC 2024

अगर इसके साथ आने वाले एडवांस फीचर की बाते करे तो इस नए मॉडल में आपको पुराने स्पीडोमीटर की जगह पर एक LCD Digital Instrument Console दिया गया हैं। इसी के साथ इस बाइक में आपको ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी भी मिलती हैं साथ ही कॉल अलर्ट, फ्यूल अलर्ट, माइलेज इंडिकेटर, क्ससेंसे टेक्नोलॉजी और चार्जिंग के USB पोर्ट की भी सुविधा दी गयी हैं। साथ में आटोमेटिक इंजन कट ऑफ जैसा बेहतरीन फीचर दिया गया हैं। ये सरे फीचर आज के समय में हर कोई अपनी बाइक्स में चाहता हैं।

पब्लिक टूट पड़ी इन Best Sony Smart TV Under 90000 पर, कीमत और कारण जान आप भी रह जायेंगे दंग

Hero Splendor Plus XTEC 2024 Specifications

Engine TypeAir Cooled, 4-stroke, Single Cylinder, OHC
Max Power8.02 PS @ 8000 rpm
Max Torque8.05 Nm @ 6000 rpm
Stroke49.5 mm
Drive TypeChain Drive
Fuel TypePetrol
Engine Displacement97.2 cc
No Of Gears4 speed Constant Mesh
Brakes FrontDrum
Brakes RearDrum
Mileage (Highway)95.8 kmpl
Mileage (City)83.2 kmpl
Seat height785 mm
Fuel Capacity9.8 Liters
Additional FeaturesSide-stand Engine cut-off, High beam indicator, Neutral indicator, Meter illumination, xSens FI Technology, Real Time Mileage Indicator
Call/SMS AlertsYes
Standard Warranty (Years)5 Years

Hero Splendor Plus XTEC 2024 Price

Hero Splendor Plus XTEC 2024
Hero Splendor Plus XTEC 2024

Hero Splendor Plus Xtech के इस नए मॉडल की बात करें तो आपको जानकर ताजुब होगा कि Hero कम्पनी की ओर से सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बाइक्स ये ही हैं। अगर हम इस बाइक की प्राइस की बाते करे तो इसके Ex-Showroom कीमत ₹74,801 /- हैं और वहीं इसकी On Road Price की बात करें तो ये तकरीबन ₹89,899 /- की होगी। अगर अभी तक आपने कोई बाइक नही ली या एक किफायती कीमत और दमदार माइलेज वाली बाइक लेने का प्लान करे हैं तो आपको ये बाइक बिलकुल भी मिस नही करनी चाहिए।

PM Awas Plus Yojana के तहत राशि में होगी 1 लाख की बढ़ोतरी, जाने कैसे

Hero Splendor Plus XTEC 2024 Competitive

Hero Splendor Plus XTEC 2024
Hero Splendor Plus XTEC 2024

अगर आप भी किफायती कीमत, बेहतरीन माइलेज और एडवांस फीचर वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो बिना किसी देरी के Hero Splendor Plus XTEC 2024 को खरीद सकते हैं। इस तरह के एडवांस फीचर वाली बाइक मार्केट में किसी ओर की नहीं देखने को मिलेगी। तो बिना किसी विचार के इस बाइक को घर लाकर अपना बना लीजिए। अगर Hero की इस बाइक के कुल वजन की बाते करे तो इस बाइक का कुल वजन लगभग 112 से 115 किलो हैं। Hero की इस एडवांस फीचर वाली बाइक का मुकाबला मार्केट में पाई जाने वाली Bajaj Platina, Honda की CB Shine आदि बाइक्स से होगा।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment