Infinix Smart 8 Pro: Infinix ने फिर से बजट में लांच किया amazing 8GB RAM+128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत!

Infinix Smart 8 Pro: Infinix कंपनी ने एक बार फिर से अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Pro को मार्केट में उतारा हैं। इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने बहुत से अमेजिंग फीचर्स दिए हैं। तो आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में।

Infinix स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी हर बार अपने कस्टमर ले लिए कुछ और सबसे हटकर ले आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हैं, कंपनी ने पहले भी बहुत सारे स्मार्टफोन बजट के अन्दर मार्केट में उतारे हैं। इस बार भी कंपनी ने कस्टमर के बजट में आने वाला एक ओर शानदार और अमेजिंग स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया हैं जिसका नाम “Infinix Smart 8 Pro” हैं। इस स्मार्टफोन कंपनी ने अपनी खुद की ऑफिसियल साईट पर लिस्ट किया हैं। तो आज इस स्मार्टफोन की डिटेलिंग के बार में जानेगे।

यह भी पढ़े: iQOO Neo 9 Pro: iQOO के इस Powerful धांसू स्मार्टफोन ने लांच होने से पहले मचाया हंगामा, जाने कैसे!

Infinix Smart 8 Pro
Infinix Smart 8 Pro

Infinix Smart 8 Pro Specifications

वैसे तो कंपनी हर बार ही कुछ हटकर अपने कस्टमर्स के लिए करती आई हैं। Inifinix अपने कस्टमर्स के लिए उनके बजट के अनुसार एक से एक धांसू स्मार्टफोन को मार्केट में लांच करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही किया हैं कंपनी ने, अपने न्यू स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Pro में बहुत से अमेजिंग और शानदार फीचर्स लांच किये हैं। आज उन फीचर्स के बारें में जानेगे।

यह भी पढ़े: One Plus 12 Specifications: One Plus ने लांच किया 24GB RAM+1TB स्टोरेज वाला एक ओर Best धांसू फ़ोन

FeaturesSpecifications
Display Size6.6 inches, 720 x 1612 px, 267 ppi
Refresh Rate90 Hz
ChipsetMediaTek Helio G36
Processor3.2 GHz Octa core
RAM4GB, 8GB (Expandable)
Storage64GB, 128GB
Back CameraDual (50 MP + 0.8 MP)
Front Camera8 MP
Video Recording1920×1080 @ 30 fps, 280×720 @ 30 fps
Battery5000mAh Li-Po (Non-Removable)
Charger10W Flash Charger
ConnectivityDual Sim Slots, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB, FM Radio
Fingerprint SensorYes
Launch DateFebruary To March, 2024
PriceUnder ₹ 10,000/- (Approximated)
Infinix Smart 8 Pro
Infinix Smart 8 Pro

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

Infinix Smart 8 Pro Display

Infinix के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.62 इंच की एक बड़ी स्क्रीन मिलती है। ये 1612x720px के रिज्योलुशन के आती हैं जिसमे 267 ppi की डेंसिटी देखने को मिलती हैं। इसमें आप सभी 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलती हैं साथ ही इसमें 800 निट्स की ब्राइटनेस और 1500:1 का कलर कंट्रास्ट रेश्यो देखने को मिलता हैं। ये डिस्प्ले पूरी तरीके से पंच होल डिस्प्ले के साथ आती हैं। साथ ही इसमें आपको Iphone जैसी मैजिक रिंग भी देखने को मिलती हैं। इसमें सिक्यूरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट की फैसिलिटी दी गयी हैं।

Infinix Smart 8 Pro
Infinix Smart 8 Pro

Infinix Smart 8 Pro Camera

वहीं अगर हम इसकी कैमरे की सुविधा को देखे तो इसमें बक साइड में ड्यूल कैमरे की फैसिलिटी दी गयी हैं। रियर कैमरा 50MP (f/1.8 Wide-Angle) के साथ आता हैं इसके साथ 0.3MP का डेप्थ सेंसर भी दिया जाता हैं जो ऑटोफोकस की फैसिलिटी के साथ आता हैं। इनसे आप 1080p@30 fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग आराम से कर सकते है। सामने वाले कैमरे की बात करे तो सामने वाला कैमरा पंच होल साथ आता हैं जो 8MP का है। इसके अलावा इसमें LED फ़्लैश लाइट भी दी गयी हैं।

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

Infinix Smart 8 Pro Processor

बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन में आप को प्रोसेसर के मामले में किसी भी प्रकार की कंजूसी देखने को नही मिलेगी। इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने MediaTek के Helio P36 चिपसेट का इस्तेमाल किया हैं। इस चिपसेट को 2.3GHz वाले Octa-Core प्रोसेसर से कनेक्ट किया गया हैं। प्रोसेसर को ओर भी दमदार बनाने के लिए इसमें PowerVR GE8320 का GPU भी दिया गया हैं। साथ इसमें Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं। इतनी शानदार फैसिलिटी एक बजट वाले फ़ोन आना अपने आप में बहुत शानदार बात हैं।

Infinix Smart 8 Pro
Infinix Smart 8 Pro

Infinix Smart 8 Pro RAM & Storage

एक बजट वाले फ़ोन में सबसे बड़ी समस्या RAM और Storage की होती हैं। लेकिन Infinix Smart 8 Pro में आपको RAM और स्टोरेज की चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैं। क्योंकि कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका खुलासा किया हैं। इसमें आपको 8GB RAM मिलती हैं जिसे आप 16GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं और 128GB तक का बड़ा स्टोरेज मिलता हैं।

यह भी पढ़े: 12GB RAM+128GB के साथ आ रहा हैं Tecno POP 8, हुबहू Iphone की तरह, कीमत केवल 6,499 रूपये

Infinix Smart 8 Pro Battery & Charger

Infinix Smart 8 Pro
Infinix Smart 8 Pro

Infinix के इस न्यू हैंडसेट में आपको सभी को 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी हैं। ये बैटरी आपके डे और नाईट के लिए एक दम परफेक्ट हैं। इसके सिंगल चार्ज में आप करीब 39Hrs तक कालिंग, 50Hrs तक म्यूजिक और 36Hrs तक विडियो देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें पॉवर सेविंग मोड जैसा फीचर भी मिलता हैं। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ 10W का चार्जर मिलता हैं। ये चार्जर USB Type-C के साथ आता हैं।

Infinix Smart 8 Pro Launch Date in India

Infinix का ये स्मार्टफोन अभी तक India में लांच नही किया गया हैं। परन्तु लीक जानकारी के अनुसार फरवरी या मार्च, 2024 तक इसको इंडियन मार्केट में उतारा जायेगा। ये स्मार्टफोन अलग-अलग RAM और स्टोरेज के साथ इंडियन मार्केट में लांच किया जायेगा।

यह भी पढ़े: OPPO का Best Smartphone OPPO A18 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा ₹10,000 से भी कम की प्राइस में

Infinix Smart 8 Pro
Infinix Smart 8 Pro

Infinix Smart 8 Pro Price in India

बजट में आने वाला Infinix का ये स्मार्टफोन आप लोगों को अलग-अलग कलर्स में देखने को मिलता हैं जैसे – गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक आदि कलर्स ऑप्शन के साथ मिलता हैं। इस स्मार्टफोन की इंडियन प्राइस अभी तक फिक्स नही की हैं। लेकिन लीक सुचना के अनुसार ये फ़ोन अलग-अलग स्टोरेज और RAM के अनुसार अलग-अलग प्राइस देखने को मिल सकती हैं। 8RAM + 256GB स्टोरेज वाला इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 9000 से 10,000 रूपये के बजट में हो सकती हैं।

यह भी पढ़े: Best Smartphone एक बार चार्ज करने पर 46 घंटे तक चलता हैं Moto G Play 2024, कीमत सिर्फ इतनी ही

उम्मीद करता हूँ कि, मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ के भी साझा करे। ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए निचे दिए बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और निचे दिए व्हाट्सएप्प ग्रुप को भी join कर ले।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment