iQOO Neo 9 Pro: iQOO के इस Powerful धांसू स्मार्टफोन ने लांच होने से पहले मचाया हंगामा, जाने कैसे!

iQOO Neo 9 Pro: iQOO अपना न्यू स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उतारने के लिए तैयार हैं। iQOO का न्यू स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro के अन्दर आप सभी को Qualcomm की Snapdragon 8 Gen 2 और Supercomputing Chip Q1 मिलेगी। यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए कारगर साबित होने वाला हैं, क्योंकि इसमें 144 fps की गेमिंग फैसिलिटी साथ ही 900px की सुपर-रिज्योलुशन मिलती हैं जो यूजर एक्सपीरियंस के शानदार हैं।

iQOO Neo 9 Pro
iQOO Neo 9 Pro

आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में स्वागत हैं। आज हम iQOO Neo 9 Pro की बात करेंगे। यहां हम जानेगे की इसमें क्या खासियत हैं। इस आर्टिकल में हम लोग इसकी इंडियन price, लांच डेट और इसकी खूबियों के बारें में डिटेल्स से जानेगे। अगर आप भी एक गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के एंड तक बने रहे।

यह भी पढ़े: One Plus 12 Specifications: One Plus ने लांच किया 24GB RAM+1TB स्टोरेज वाला एक ओर Best धांसू फ़ोन

iQOO Neo 9 Pro Specifications

आप को बता दें कि, iQOO ने अपने न्यू स्मार्टफोन Neo 9 Pro को made in india के तहत इंडियन मार्केट में उतारेगा। यह स्मार्टफोन अपने आप में किसी अजूबे के कम नही होगा। क्योकि इसमें आप लोगों को Supercomputing Chip Q1 और Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं। ये स्मार्टफोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिलता हैं जिसकी हम आगे बात करेगे। तो आइए इस स्मार्टफोन की खासियत पर नजर डालें।

iQOO Neo 9 Pro
iQOO Neo 9 Pro
FeaturesSpecifications
Display Size6.78 inch LTPO AMOLED
Resolution1260 x 2800 pixels, 453 ppi
Refresh Rate144 Hz
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset
Processor3.2 GHz, Octa Core
RAM12 GB + 12 GB Virtual
Storage (ROM)256 GB
BatteryLi-Po 5160mAh
Charger120W Flash Charge
Rear CameraDual (50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS)
Front Camera16 MP
Video Recording4K UHD
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Launch Date22 February, 2024
India Price30K To 40K INR (Approximate)

iQOO Neo 9 Pro Display

मेड इन इंडिया के तहत लांच होने वाला iQOO कंपनी का ये न्यू स्मार्टफोन 6.78 इंच की LTPO AMOLED की बड़ी स्क्रीन के साथ आता हैं। इसमें आपको पंच होल डिस्प्ले मिलती हैं। इसमें आप सभी को 1260x2800px का रिज्योलुशन 453ppi की डेंसिटी के साथ मिलती हैं। इसका यूजर एक्सपीरियंस बेहद शानदार होगा। इसके अलावा इसमें आप सभी 144Hz की रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती हैं। यह स्मार्टफोन HDR10+ को भी आसानी के साथ सपोर्ट करता हैं।

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

iQOO Neo 9 Pro Processor

अगर हम इस फ़ोन के processor की बात करे इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं। इस चिपसेट को और ज्यादा पॉवर देने और वर्किंग बनाने के लिए इसको 3.2GHz Octa-Core के प्रोसेसर से कनेक्ट किया हैं। इसमें Adreno 740 का GPU इस्तेमाल किया हैं। वहीं इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लेटेस्ट Android का v14 का उपयोग किया हैं। जो इसके यूजर एक्सपीरियंस को दोगुना कर देता हैं।

iQOO Neo 9 Pro
iQOO Neo 9 Pro

यह भी पढ़े: Hero Xtreme 125R: Hero की इस दमदार और स्पोर्टी बाइक ने Bajaj Pulsar NS125 और Honda SP 125 की कर दी छुट्टी, जाने कीमत और फीचर्स!

iQOO Neo 9 Pro RAM & Storage

इस फ़ोन के यूजर और गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसमें 12GB की RAM इनस्टॉल की गयी हैं। इस RAM को आप अपनी जरूरत के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हो। यह पूरी तरह से एक्सपेंडेबल RAM होगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करे तो इसमें UFS 4.0 के साथ 256GB जैसा लार्ज स्टोरेज दिया गया हैं। ये आपके गेमिंग अनुभव को मल्टीप्ल कर देगा। मल्टी टास्किंग में आपको किसी भी प्रकार का हैंग देखने को नही मिलेगा।

iQOO Neo 9 Pro Battery & Charger

इस स्मार्टफोन में आप सभी को Li-Po की 5160mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं। यह बैटरी आपके वर्क को नॉन स्टॉप करने में हेल्प करती हैं। वहीं इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 120W का फ़्लैश चार्जर दिया गया हैं। ये चार्जर आपके गेम को बिलकुल भी बिगड़ने नही देगा।

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

iQOO Neo 9 Pro
iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro Camera

आपको बता दे कि, iQOO Neo 9 Pro में आप सभी को कैमरे की क्वालिटी बहुत ज्यादा शानदार देखने को मिलेगी क्योंकि इसमें Sony कंपनी के कैमरे सेंसर का यूज़ किया गया है। अगर हम इसके कैमरे की बात करे तो इसमें आप को बेक साइड में 2 कैमरे मिलते हैं . दोनों ही कैमरे 50MP के साथ आते हैं। एक कैमरा, 50MP f/1.9 (Wide Angle) और दूसरा कैमरा, 50MP f/2 (Ultra Wide with Autofocus) के साथ आता हैं। सामने की और पंच होने के साथ 16MP का शानदार सेल्फी कैमरा देखने को मिलता हैं। इन कैमरों के साथ आप 4K और 1080p तक की विडियो शूट कर सकते हो।

यह भी पढ़े: 12GB RAM+128GB के साथ आ रहा हैं Tecno POP 8, हुबहू Iphone की तरह, कीमत केवल 6,499 रूपये

iQOO Neo 9 Pro
iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro Launch in India

iQOO Neo 9 Pro प्रीमियम लेदर फिनिशिंग के साथ आता हैं। इसका डिजाईन और लुक काफी ज्यादा प्रीमियम होने वाला हैं। इसमें आपको दो कलर्स ब्लू और ब्लैक साथ ही वाइट और रेड कलर्स के परफेक्ट और शानदार कॉम्बिनेशन में भी देखने को मिलेगा। इस फ़ोन अभी तक इंडियन मार्केट में नही उतारा गया हैं परन्तु 22 फरवरी 2024 को इसे इंडियन मार्केट में उतारा जायेगा। इसलिए जल्द ही ये फ़ोन आपको ऑनलाइन देखने को मिलेगा। इसको आप iQOO की ऑफिसियल वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद पाएंगे।

iQOO Neo 9 Pro
iQOO Neo 9 Pro

यह भी पढ़े: OPPO का Best Smartphone OPPO A18 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा ₹10,000 से भी कम की प्राइस में

iQOO Neo 9 Pro Price in India

iQOO Neo 9 Pro प्रीमियम लेदर फिनिशिंग के साथ आने वाले इस फ़ोन की अभी तक कोई ऑफिसियल price की घोषणा नही हुई। परन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, अगर ये फ़ोन इंडिया में लांच होता है, तो इंडियन मार्केट में इसकी प्राइस करीब 35 हजार से 40 हजार रूपये के आस-पास हो सकती हैं। लांच होने के बाद इंडियन price निश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़े: Best Smartphone एक बार चार्ज करने पर 46 घंटे तक चलता हैं Moto G Play 2024, कीमत सिर्फ इतनी ही

मैं आशा करता हूँ, मेरे इस आर्टिकल में आपको दी हई जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें साथ ही इसी लेटेस्ट जानकारी जल्दी पाने के लिए नीचे दिए बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और नीचे दिए गये हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को भी join कर ले।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment