Lava Yuva 3: लूट लो 8GB रैम +128GB 7,500 से भी कम की प्राइस में मिल रहा हैं।

Lava Yuva 3- भातीय लोग काफी लम्बे टाइम से Lava के न्यू स्मार्टफोन के लांच होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार ख़त्म होने जा रहा हैं, क्योंकि Lava कम्पनी अपना न्यू लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Yuva 3 को इंडियन मार्केट में लांच करने जा रही हैं।

अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके फीचर्स और इसकी खूबियों के बारे में डिटेल्स से जान लेना भी जरुरी हैं। साफ शब्दों में कहा जाये तो आपको सभी बहुत ही कम प्राइस में बेहतरीन और शानदार स्मार्टफोन मिलने जा रहा हैं।

जैसा कि, आप सभी को पता हैं Lava पहले भी अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लांच कर चूका हैं। लोगों ने उसे काफी पसंद भी किया हैं, लेकिन इस बार Lava एक प्रीमियम लुक और डिजाईन वाला फ़ोन इंडियन मार्केट में उतारने जा रहा हैं।

यह भी पढ़े: Nothing Phone 2a Launch Date in India: OPPO, Vivo और Realme सब का हो गया मोए-मोए, जाने कैसे!

Lava Yuva 3
Lava Yuva 3

कम्पनी ने Yuva 3 का नाम दिया हैं। अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इसकी प्रीमियम लुक, शाइनिंग डिजाईन और परफॉरमेंस लाजवाब हैं। अगर आप भी कम बजट वाला ऐसा ही एक बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते है जिसमें लेटेस्ट फीचर्स हो तो Lava Yuva 3 आपके लिए एक बेस्ट चॉइस हो सकती हैं। तो आइए इसके फीचर्स और प्राइस के बारें में जानते हैं।

Lava Yuva 3 Display

बात करें इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो कम्पनी ने इसकी डिस्प्ले पर खास तौर से ध्यान दिया हैं। इस फ़ोन के साथ आप सभी को 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले 1600x720px के साथ मिल जाती हैं। इसके अलावा इसमें 90 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट, 270 ppi की डेंसिटी साथ ही पंच होल डिस्प्ले मिल जाती हैं। इसके अलावा इसमें बॉटम फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में ही गया हैं।

यह भी पढ़े: Moto G24 Power Price in India: इंडियन यूजर्स की करी बल्ले-बल्ले, 6000mAh बैटरी 256GB स्टोरेज वाला ये धांसू फ़ोन, सिर्फ इतनी सी कीमत पर!

Lava Yuva 3 Processor

Lava Yuva 3
Lava Yuva 3

वहीं अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसके अन्दर 1.6 GHz का Octa-Core प्रोसेसर डाला गया हैं साथ ही इसको Unisoc T606 के साथ जोड़ा गया हैं। इसके अलावा इसमें एंड्राइड का v13 ऑपरेटिंग सिस्टम का बखूबी इस्तेमाल किया गया हैं। भले ही ये Lava का ये स्मार्टफोन सस्ता है लेकिन इसका यूजर एक्सपीरियंस बाकि ज्यादा बेहतरीन होने वाला हैं .

Lava Yuva 3 RAM & Storage

Lava के इस बजट वाले फ़ोन की रैम और स्टोरेज कैपेसिटी की बात करे तो इसमें आपको लोगों को 4GB फिजिकल + 4GB वर्चुअल रैम मिल जाती हैं। वहीं इसके स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको सभी को दो आप्शन 64GB और 128GB की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ देखने को मिल जाते हैं। दोनों ही स्टोरेज UFS 2.2 स्टोरेज फैसिलिटी के साथ आते हैं।

यह भी पढ़े: Tecno Spark 20: बाप रे बाप इस स्मार्टफोन ने तो सबका सिस्टम हैंग हर दिया, Price और फीचर देख आप भी बोलोगे सिस्टम है भाई!

Lava Yuva 3 Camera

Lava ने कैमरे की डिजाईन और इसके फीचर पर भी अच कम किया हैं। इस स्मार्टफोन में आप सभी को बैक साइड में ट्रिपल AI कैमरा का सेट दिया जाता हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP के साथ आता हैं। इसके इसके LED फ़्लैश लाइट, ऑटोफोकस, HDR जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। बात करे इसके फ्रंट कैमरे की तो इसके सामने की ओर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं। इसकी इमेज क्वालिटी काफी अच्छी हैं।

Lava Yuva 3
Lava Yuva 3

Lava Yuva 3 Battery & Charger

Lava के इस न्यू स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप और चार्जर की बात करें तो इसमें आप सभी 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाती हैं। इसमें लिथिम पोलिमर बैटरी दी जाती हैं जो कि नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आती हैं। ये पॉवर फुल बैटरी आपके यूजर एक्सपीरियंस में चार-चाँद लगा देगी। साथ ही ये फ़ोन कम टाइम में फुल चार्ज भी हो जायेगा क्योंकि इसमें आप सभी को 18W का USB Type-C फ़ास्ट चार्जर दिया जाता हैं।

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 Pro: Infinix ने फिर से बजट में लांच किया amazing 8GB RAM+128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत!

Lava Yuva 3 Specifications

FeaturesSpecifications
BrandLava
ModelYuva 3
Display Size6.5 inches (16.51 cm)
Display Resolution720 x 1600 pixels
Display Density270 ppi
Refresh Rate90 Hz
ChipsetUnisoc T606
Processor1.6 GHz Octa core
OSAndroid 13
Rear CameraTriple (13 MP, Primary Camera)
Front CameraSingle (5 MP, Primary Camera)
RAM4GB Physical + 4GB Virtual
Storage64GB & 128 GB
Battery CapacityLi-Po 5000mAh (Non-Removable)
Charger18W Fast Charger
Charging TypeUSB Type-C
ColorsEclipse Black, Cosmic Lavender, Galaxy White
SIM SlotsSIM 1 + SIM 2
FingerprintYes, Side Position
Launch Date07 February, 2024

यह भी पढ़े: iQOO Neo 9 Pro: iQOO के इस Powerful धांसू स्मार्टफोन ने लांच होने से पहले मचाया हंगामा, जाने कैसे!

Lava Yuva 3
Lava Yuva 3

Lava Yuva 3 Security

अगर Lava के इस प्रीमियम लुक वाले फ़ोन की बात करे तो इसमें सिक्यूरिटी के लिए बॉटम साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। इसके अलावा फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया हैं। इसके अलावा कंपनी ने साफ-साफ बताया हैं कि, इसमें आपको 2 साल तक सिक्यूरिटी अपडेट दिया जायेगा।

Lava Yuva 3 Launch Date in India

इस स्मार्टफोन को कंपनी जल्दी ही इंडियन मार्केट में उतारने वाली हैं। ये स्मार्टफोन आपको सभी को तीन कलर वैरिएंट में देखने को मिल जायेगा – एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी वाइट। कम्पनी ने ऑफिसियल स्टेटमेंट के जरिए बताया हैं कि, 7 फरवरी, 2024 से Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएंगे। वहीं कम्पनी ने ये भी बताया हैं कि, करीब 10 फरवरी, 2024 से Lava के इ-स्टोर्स पर भी अवेलेबल रहेंगे।

यह भी पढ़े: One Plus 12 Specifications: One Plus ने लांच किया 24GB RAM+1TB स्टोरेज वाला एक ओर Best धांसू फ़ोन

Lava Yuva 3 Price in India

Lava Yuva 3
Lava Yuva 3

Lava कम्पनी ने अपनी ऑफिसियल साइट के जरिए इसकी प्राइस का भी बड़ा खुलासा किया हैं। कम्पनी Lava Yuva 3 को 2 स्टोरेज आप्शन साथ लांच करने वाली हैं। इसके पहला स्टोरेज, 4GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 6,799 रूपये तय की हैं। वहीं दूसरा स्टोरेज, 4GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 7,299 रूपये तय की है।

उम्मीद करता हूँ, मेरे इस Lava Yuva 3 आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के पास भेज कर उनको भी इसके बारें में बताये। ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें और नीचे दिए गये हमारे व्हाट्सग्रुप को join कर लें।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment