Moto G24 Power Price in India: इंडियन यूजर्स की करी बल्ले-बल्ले, 6000mAh बैटरी 256GB स्टोरेज वाला ये धांसू फ़ोन, सिर्फ इतनी सी कीमत पर!

Moto G24 Power Price in India- Motorola कंपनी ने एक बार फिर से अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए अपना एक ओर न्यू स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लांच किया हैं। अगर आप भी एक बड़ी और पॉवरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदने की तलाश कर रहे हैं । तो Motorola का ये स्मार्टफोन आपकी इस उलझन को दूर कर देगा। जी हाँ, आज हम बात करेंगे Motorola के न्यू स्मार्टफोन Moto G24 Power की।

अभी तक सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी देती आ रही थी। लेकिन इस कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए फ़ोन में 6000mAh जैसी बड़ी बैटरी दे रहा हैं। Motorola कम्पनी ने अपने भारतीय कस्टमर्स की बैटरी प्रॉब्लम को सोल्व करते हुए मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G24 पॉवर उतारा हैं। आज हम इस आर्टिकल में Moto G24 Power Price in India और इस न्यू स्मार्टफोन के फीचर्स के बारें में डिटेल्स से जानेंगे।

Moto G24 Power Price in India
Moto G24 Power Price in India

यह भी पढ़े: Tecno Spark 20: बाप रे बाप इस स्मार्टफोन ने तो सबका सिस्टम हैंग हर दिया, Price और फीचर देख आप भी बोलोगे सिस्टम है भाई!

Moto G24 Power Price in India Specifications

Motorola कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए मार्केट में न्यू और बेहतरीन फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लांच करती हैं। इस बार भी कुछ अलग और सबसे हटकर कम्पनी ने इस फ़ोन को मार्केट में उतारा है। तो आइए इस Motorola के इस न्यू स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

FeaturesSpecifications
BrandMoto
ModelG24 Power
Display Size6.56 inches
Resolutions720x1612px
Display Density269ppi Density
ChipsetMediaTek MT6769Z Helio G85
ProcessorOcta-core (2×2.0 GHz)
OSAndroid 14
RAM4GB & 8GB
Storage128GB & 256GB
Rear CameraDual (50 MP + 2 MP)
Front Camera16 MP
Video Recording1080p@30fps
Battery6000mAh (Non-Removable)
Charger30W Wired
SensorFingerprint (Side-Mounted)
SIM SlotsSIM 1 + SIM 2
ConnectivityWi-Fi, USB Type-C, FM, GPS
Price₹ 8,999/- & ₹ 9,999/-
Launch07 February, 2024

Moto G24 Power Price in India Display

Moto G24 Power Price in India
Moto G24 Power Price in India

Motorola के इस न्यू स्मार्टफोन में आप सभी को IPS LCD की 6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं, जो 720×1612 पिक्सेल्स के रिज्योलुशन के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिलती हैं जो कि, 269ppi डेंसिटी के साथ दी जाती हैं। इसके अलावा इसके अन्दर 537 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 Pro: Infinix ने फिर से बजट में लांच किया amazing 8GB RAM+128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत!

Moto G24 Power Price in India Processor

बात करे इसके प्रोसेसर और चिपसेट की तो Motorola कम्पनी की ओर से इसमें MediaTek MT6769ZHelio G85 की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं। इस चिपसेट को 2×2.0 GHz के Octa-Core प्रोसेसर से अटेच किया गया हैं। इसके अलावा इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 और Mali-G52 MC2 का GPU डाला गया हैं।

Moto G24 Power Price in India RAM & Storage

Moto G24 Power Price in India
Moto G24 Power Price in India

वहीं इसकी स्टोरेज क्षमता और रैम को देखे तो इसमें आप सभी को दो वैरिएंट अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ देखने को मिलते हैं। पहला वैरिएंट, जिसमे आपको 4GB रैम और 128GB का बड़ा स्टोरेज मिलता हैं। इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB का उससे दुगुना स्टोरेज मिलता हैं। पॉवरफुल रैम और बड़े स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को किसी भी प्रकार की हैंग की प्रोब्लम देखने को बिलकुल भी नही मिलेगी। मेमोरी चिप के जरिए आप इसके स्टोरेज को अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़े: iQOO Neo 9 Pro: iQOO के इस Powerful धांसू स्मार्टफोन ने लांच होने से पहले मचाया हंगामा, जाने कैसे!

Moto G24 Power Price in India Camera

अगर बात करे इसके कैमरे पोर्सन की तो इसमें पीछे की ओर दो कैमरे दिए गये हैं। पहला कैमरा 50MP का f/1.8 (wide) कैमरा और दूसरा 2MP का f/2.4, (Macro) के साथ आता है। वहीं सामने वाले कैमरे की बात करे तो अन्य देशों में इस फ़ोन में 8MP का कैमरा दिया जाता हैं वहीँ सिर्फ इंडिया में ही इस स्मार्टफोन में 16MP का शानदार कैमरा दिया हैं। in कैमरे की मदद से 1080p@30fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Moto G24 Power Price in India Battery & Charger

Moto G24 Power Price in India
Moto G24 Power Price in India

Motorola कंपनी के इस न्यू स्मार्टफोन में 6000mAh की एक बड़ी नॉन-रिमूवेबल और पॉवरफुल बैटरी दी गयी हैं। इसे एक बार चार्ज करने पर ये स्मार्टफोन लॉन्ग टाइम तक चल सकता हैं। इस स्मार्टफोन की 6000mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 30W का वायर्ड चार्जर दिया गया हैं। जो इसे कम समय में ही फुल चार्ज कर देता हैं।

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

Moto G24 Power Launch Date in India

Motorola का ये न्यू स्मार्टफोन Moto G24 Power को 30 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को कंपनी ने अपने ऑफिसियल स्टेटमेंट के जरिए इंडियन मार्केट में लांच करने की घोषणा की। साथ ही कम्पनी ने बताया हैं कि, आने वाले बुघवार यानि 07 फरवरी, 2024 को ऑफिसियल तरीके से इंडियन मार्केट में लांच कर दिया जाएगा। Moto G24 Power आपको ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू कलर्स में मिलता हैं। जिसे इंडियन कस्टमर्स ऑनलाइन प्लेटफोर्म्स या Motorola की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़े: One Plus 12 Specifications: One Plus ने लांच किया 24GB RAM+1TB स्टोरेज वाला एक ओर Best धांसू फ़ोन

Moto G24 Power Price in India
Moto G24 Power Price in India

Moto G24 Power Price in India

Motorola के इस न्यू स्मार्टफोन की प्राइस की बात करे तो इसमें आपको दो वैरिएंट इंडियन मार्केट में देखने को मिलते हैं। पहला 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता हैं। अगर इसके पहले वैरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत की बात करे तो इसकी इंडियन मार्केट में कीमत करीब 8,999 रूपये होगी। वहीं दूसरे वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की इंडियन मार्केट में कीमत करीब 9,999 रूपये होगी।

आशा करता हूँ कि, मेरे इस Moto G24 Power Price in India वाले आर्टिकल से मिली जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी और पसंद भी आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे। ऐसी ही स्मार्टफोन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी तुरंत पाने के लिए नीचे दी गयी बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और नीचे दिए हुए व्हाट्सएप्प लिंक पर क्लिक करके हमारे ग्रुप को भी join कर लें।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment