Moto X50 Ultra स्मार्टफ़ोन ने ख़त्म किया फ़ोन को बार-बार चार्ज करने का झंझट, जाने कैसे!

Moto X50 Ultra Launch Date in India- जैसा कि आज के समय में हम सभी ये जानते हैं कि, मार्केट में अलग-अलग तरह के स्मार्टफोन लांच होते जा रहे हैं। लोग शानदार क्वालिटी और बढ़िया कैमरे वाले फ़ोन्स को जमकर खरीद रहे हैं, अगर आप भी एक बढ़िया और शानदार फीचर्स वाला फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं।

क्योंकि Motorola जो की एक चीनी कम्पनी हैं, अपना न्यू फीचर और बेहतरीन क्वालिटी वाला स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इस कम्पनी ने अपने G के करीब तीन स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतार चुकी हैं जिसको लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया।

इस स्मार्टफोन में कई सारे एडवांस और नेक्स्ट लेवल फीचर्स दिए गये हैं, वहीं इसकी कैमरा क्वालिटी भी बहुत बढ़िया होने वाली हैं। तो आइए देखे Moto X50 Ultra Launch Date in India, Moto X50 Ultra के फीचर्स और Moto X50 Ultra Price in India.

Moto X50 Ultra
Moto X50 Ultra

Moto X50 Ultra Display

Moto X50 Ultra Display- Motorola के इस न्यू लांच होने वाले फ़ोन में आप लोगों को 6.8 इंच की बड़ी OLED और फुल HD+ स्क्रीन मिलती हैं। ये OLED डिस्प्ले 1080x 2400 पिक्सेल रिज्योलुशन और 387 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ देखने को मिलती हैं। इसमें आपको 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और165 हर्ट्ज़ की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट मिलती हैं, साथ ही यह स्क्रीन पंच होल डिस्प्ले के साथ आती हैं।

Moto X50 Ultra Battery Performance

Moto X50 Ultra Battery Performance- बात करें Motorola के न्यू स्मार्टफ़ोन की बैटरी परफॉरमेंस की तो इसमें आप सभी को 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती हैं। ये बैटरी इसे शानदार और दमदार बैटरी बैकअप देती हैं। इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ 135W का सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया मिलता हैं जो इसे 15 मिनट के अन्दर ही फुल चार्ज कर देता हैं। इसमें 15W की वायरलेस और 5W की रिवर्स चार्जिंग देखने को मिलेगी। यानी की फ़ोन को घन्टों तक चार्ज में लगाने का झंझट ख़त्म।

Moto X50 Ultra
Moto X50 Ultra

Moto X50 Ultra Camera

Moto X50 Ultra Camera- इसके कैमरा क्वालिटी पर एक नज़र डाले तो इसमें बढ़िया और शानदार फीचर्स वाली कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाती हैं। इसके बेक साइड में चार कैमरे का सेटअप मिलता हैं, इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP के OIS के साथ देखने को मिलता हैं और बाकि सभी कैमरे भी 50 MP के होने वाले हैं। जिसके साथ पेनोरमा, HDR, AI फीचर्स, स्लो मोशन और भी बहुत सारे फीचर से लेस हैं।

यह भी पढ़े: Tecno ने लांच किया Nothing से भी बढ़िया दिखने वाला धांसू फ़ोन, कीमत सिर्फ इतनी ही!

वहीं सामने की ओर कम्पनी ने सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया हैं, जिससे आप 4K UHD तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यानी कि, एक लाइन में कहूँ तो इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी और इसके फीचर काफी शानदार होने वाले हैं।

Moto X50 Ultra Ram & Storage

Moto X50 Ultra Ram & Storage- Motorola के इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट और स्मूथ बनाने के लिए इसमें रैम और स्टोरेज भी काफी बड़ा दिया गया हैं। कम्पनी ने इसमें 12GB की रैम दी हैं ताकि यूजर को किसी भी तरह की हैगिंग प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े, वहीँ बड़े से बड़े डाटा को लम्बे टाइम तक स्टोरेज रखने के लिए इसमें 256GB जैसा बड़ा स्टोरेज भी दिया हैं।

Moto X50 Ultra
Moto X50 Ultra

यह भी पढ़े: अरे वाह! 29 फरवरी 2024, को OPPO लांच करने जा रहा 23,000 से भी कम की प्राइस का ये फ़ोन।

Moto X50 Ultra Processor & Specification

Moto X50 Ultra Processor & Specification- Motorola कम्पनी के ये स्मार्टफोन आप सभी को Android v14 देखने को मिल सकता हैं। साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 की चिपसेट 3.3 GHz के Octa-Core प्रोसेसर के साथ देखने को मिलने वाला हैं। इंडियन मार्केट में ये फ़ोन दो कलर्स ब्लैक और ब्लू के साथ उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन पूरी तरह से 5G को सपोर्ट करने वाला हैं, बाकि के फीचर्स नीचे टेबल में दिए गये हैं :

ComponentsSpecifications
BrandMotorola
ModelX50 Ultra
Display Size6.8 Inch
Resolution1080x2400px
Density387ppi
Refresh Rate165Hz
Peak Brightness1800 nits
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz Octa-Core
OSAndroid v14
IP RatingIP68
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP
Front Camera50 MP
Video Recording4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
Ram12 GB
Storage256 GB
Battery5000mAh (Non-Removable)
Charger135W Fast Charger
Charging TimeWithin 15 Minutes
Wireless ChargingYes, 15W
Reverse ChargingYes, 5W
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, Wi-Fi, NFC, USB-C
Fingerprint SensorYes, In Display
ColorsBlack & Blue
Moto X50 Ultra
Moto X50 Ultra

Moto X50 Ultra Launch & Release Date in India

Moto X50 Ultra Launch & Release Date in India- आपको बता दे कि, हाल ही में इस Motorola के इस न्यू फ़ोन का टीज़र लांच किया गया हैं। इस फ़ोन की लांच डेट जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर शेयर नही की गयी हैं, लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार यह स्मार्टफोन मिड मार्च, 2024 में लांच हो सकता हैं।

यह भी पढ़े: Huawei ने 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ लांच किया फोल्डेबल फ़ोन, जाने कीमत!

Moto X50 Ultra Price in India

Moto X50 Ultra Price in India- जैसा कि, आप सभी जानते हैं कि, इस फ़ोन को कम्पनी की ओर से दो कलर वैरिएंट में लांच किया जायेगा। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत करीब 54,990 रूपये हो सकती हैं। आपको बता दे कि, इस फ़ोन की प्राइस का भी अभी तक खुलासा नही हुआ हैं।

Moto X50 Ultra
Moto X50 Ultra

उम्मीद करता हूँ, आपको Moto X50 Ultra Launch Date, Price & Release Date in India के बारें में शेयर की गयी जानकारी आपको आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर और नीचे दिए गये बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले ताकि फ़ोन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आप मीस न कर सकें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment