One Plus 12 Specifications: One Plus ने लांच किया 24GB RAM+1TB स्टोरेज वाला एक ओर Best धांसू फ़ोन

One Plus 12 Specifications: ये तो सभी जानते हैं कि, One Plus के स्मार्टफोन अपने फ्लैगशिप के कारण भारत भर में फेमस हैं। One Plus ने इससे पहले भी बहुत से स्मार्टफोन्स मार्केट में लांच किये, और लोगों ने उनको पसंद भी किया लेकिन One Plus कंपनी ने फिर से मार्केट में अपना एक और नया स्मार्टफोन One Plus 12 लांच किया हैं, जो कि बहुत सारे फीचर्स से भरा हुआ है। इसलिए आज इस हम इस आर्टिकल के माध्यम से One Plus 12 की खूबियों के भारे में डिटेल्स से जानेंगे।

One Plus 12 Specifications
One Plus 12 Specifications

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

आप सभी का हमारे इस आर्टिकल में स्वागत हैं, आज हम इस आर्टिकल में One Plus द्वारा लांच One Plus 12 Specifications के भारे में बहुत ही डिटेल्स से जानेगे। One Plus के इस स्मार्टफोन 6.82 inch की 1440x3168px के रिज्योलुशन के साथ आता हैं। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता हैं साथ ही Octa-Core प्रोसेसर जिसके साथ Snapdragon 8 Gen 3 की चिपसेट का इस्तेमाल किया हैं। अगर आप भी One Plus का स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा देखे।

One Plus 12 Specifications Display

One Plus 12 Specifications: जैसा कि, आप सभी को मालूम है कि, One Plus अपने दमदार डिजाईन और फ्लैगशिप के कारण मार्केट में जाना जाता हैं। कंपनी ने इस फ़ोन में 6.82 inch की बड़ी स्क्रीन दी है जो LTPO AMOLED display के साथ आती हैं। जिसमें 1440x3168px का रिज्योलुशन मिलता हैं। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती हैं वहीं ये स्क्रीन 510ppi डेंसिटी के साथ आती हैं।

One Plus 12 Specifications
One Plus 12 Specifications

अगर यूजर एक्सपीरियंस की बात की जाये तो काफी शानदार और दमदार होगा क्योंकि इसमें QHD+ का स्टैण्डर्ड रिज्योलुशन देखने को मिलता हैं। Display को प्रोटेक्शन देने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास भी दिया हैं जो इसे स्क्रेच या टूटने से बचाता हैं। साथ ही पानी या धूल से बचाने के लिए इसमें IP65 की rating इनस्टॉल की गयी हैं।

यह भी पढ़े: 12GB RAM+128GB के साथ आ रहा हैं Tecno POP 8, हुबहू Iphone की तरह, कीमत केवल 6,499 रूपये

One Plus 12 Specifications Processor

One Plus 12 Specifications: अगर हम One Plus 12 में आने प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आप सभी को 3.3GHz का Octa-Core का दमदार प्रोसेसर मिलती हैं। इस प्रोसेसर को Qualcomm कंपनी के Snapdragon 8 Gen 3 के साथ जोड़ा गया हैं। जो इसमें जान फूंक देता हैं, इन सब के अलावा इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम जो डाला गया हैं वो लेटेस्ट Android v14 का ColorOS 14 हैं।

One Plus 12 Specifications
One Plus 12 Specifications

One Plus 12 Specifications RAM & Storage

One Plus 12 Specifications: Snapdragon प्रोसेसर के साथ आने वाला स्मार्टफोन अपनी बड़ी RAM और स्टोरेज के कारण एक चर्चा का विषय बना हुआ हैं। अगर इसकी RAM और स्टोरेज की बात की जाये तो इसमें आपको अलग-अलग वैरिएंट मिलते हैं जो अलग-अलग RAM और स्टोरेज के साथ आता हैं जैसे – 12GB RAM+256GB स्टोरेज, 16GB RAM+512GB स्टोरेज, 16GB RAM+1TB स्टोरेज और 24GB RAM+1TB स्टोरेज के साथ देखने को मिलता हैं।

यह भी पढ़े: OPPO का Best Smartphone OPPO A18 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा ₹10,000 से भी कम की प्राइस में

इसकी स्टोरेज को आप खुद से नहीं बढ़ा सकते हैं। इतने पॉवरफुल के मल्टीटास्किंग की बात करे तो बहुत सरे एप्प आप बैकग्राउंड में आसानी से चला सकते हैं अगर आप जरूरत से ज्यादा एप्प इसमें चलते हैं तो आपको हैंग का प्रॉब्लम बिलकुल भी देखने को नही मिलेगा। पॉवरफुल RAM और स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में आपका गेमिंग एक्सपीरियंस काफी ज्यादा अच्छा होगा।

One Plus 12 Specifications
One Plus 12 Specifications

One Plus 12 Specifications Camera

One Plus 12 Specifications: आपको बता दें कि, इस फ़ोन में जिन कैमरे का यूज़ किया गया है वे सभी Hasselblad कंपनी द्वारा बनाये गये हैं। इसमें आपको बैक साइड में ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिलता हैं, जैसे – 50MP (f/1.6, 23mm) का वाइड कैमरा, 64MP (f/2.6, 70mm) का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो और 64MP (f/2.2, 14mm) का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता हैं . वहीं सामने की ओर इसमें 32MP का कैमरा दिया हैं। साथ ही साथ इसमें ड्यूल LED फ़्लैश, कलर कैलिब्रेशन, HDR, ऑटो-HDR और पैनोरमा जैसे कई सरे फीचर्स दिए गया हैं। इन कैमरे की मदद से आप 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Best Smartphone एक बार चार्ज करने पर 46 घंटे तक चलता हैं Moto G Play 2024, कीमत सिर्फ इतनी ही

One Plus 12 Specifications Battery & Charging

One Plus 12 Specifications: वहीं अगर One Plus के इस धांसू स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ और चार्जिंग की बात करे तो इस फ़ोन में आप सभी Li-Po की 5400mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं। जिसकी हेल्प से आप अपने फ़ोन में होने वाले काम या गेमिंग को नॉन-स्टॉप कर सकते हैं। इस बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसके साथ 100W का वायर्ड सुपरवुक चार्जर दिया गया हैं जो 1-100% तक केवल 26 मिनट में कर देता हैं। इसका 50W का चार्जर इसके 55 मिनट में फुल चार्ज करता हैं। इसके आलावा इसमें 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जर दिया हैं।

One Plus 12 Specifications
One Plus 12 Specifications

One Plus 12 Specifications (Other)

One Plus 12 Specifications: इस स्मार्टफोन की बाकि की बची हुई खूबियाँ नीचे दी हुई table में दी गयी हैं :

FeaturesSpecifications
Screen Size6.82 inches (17.32 cms)
Resolution1440 x 3168 pixels (510 ppi density)
Display TypeAMOLED, Auto-Brightness, Blue light filter, Curved Display, Dolby Vision, HDR 10+
Operating SystemAndroid v14
Custom UIOxygen OS
ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Touch ScreenYes, Capacitive, Multi-touch
Display Refresh Rate120Hz
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU3.3GHz, Single core, Cortex X43.2GHz, Penta Core, Cortex A7202.3GHz, Dual core, Cortex A520
RAM12GB, 16GB, 24GB
Storage256GB, 512GB, 1TB
Water ResistantYes, Water resistant, IP65
RuggednessDust proof, Water proof
Screen UnlockFingerprint, Face unlock
Rear CameraTriple 50 MP (Wide) + 48 MP (Ultra-Wide) + 64 MP (Telephoto Lens)
Front Camera32 MP
Video Resolution7680×4320@24fps, 3840×2160@30fps, 1920×1080@30fps
Battery CapacityLi-Polymer 5400mAh (Non-Removable)
Fast ChargingYes, Super VOOC, 100W
Charging Speed100% in 26 minutes (claimed by Brand)
Wireless ChargingYes, 50W
Wireless Reverse ChargingYes, 10W
Connectivity4G, 5G, Wi-Fi, USB (Type-C), Bluetooth, USB OTG Support, GPS, NFC Chipset
Launch Date23 January, 2024 (Today)
Price₹64,999/- (Approximate Price)

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 HD launch हुआ iphone Dynamic के साथ, मिल रहा है बस इतनी ही प्राइस में

One Plus 12 Specifications
One Plus 12 Specifications

One Plus 12 Price in India

One Plus 12 Price in India: One Plus 12 को 23 जनवरी, 2024 (यानी आज) को लांच किया जायेगा। इसलिए अभी तक One Plus कंपनी ने प्राइस के जुड़ी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नही दी हैं। इस कारण से अभी तक इसकी प्राइस का फैसला नही किया गया हैं। परन्तु हमें मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन की मार्केट में प्राइस 64,999/- रूपये(अनुमानित प्राइस) हो सकती हैं। कंफर्म प्राइस इसके लांच होने और कंपनी के स्टेटमेंट देने के बाद ही होगी। इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को join और बेल नोटिफिकेशन को allow कर ले।

यह भी पढ़े: Hero Splendor Plus XTEC 2024: अब आपको भी मिलेगी मात्र ₹10,000 में

One Plus 12 Review

हमारे आर्टिकल में नीचे दी गयी विडियो के जरिये इस फ़ोन का रिव्यु देख सकते हैं।

आशा करता हूँ कि, इस आर्टिकल में मिली जानकारी आपको पसंद आई होगी और ऐसी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को join और बेल नोटिफिकेशन को allow कर ले। साथ ही ये जानकारी आपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।

यह भी पढ़े: 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment