OPPO का Best Smartphone OPPO A18 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा ₹10,000 से भी कम की प्राइस में

आज हम बात करेगें OPPO कम्पनी के तरफ से लांच किये गये OPPO A18 स्मार्टफोन के बारे में। इस स्मार्टफोन को कंम्पनी ने पहले ग्लोबल तौर पर लांच किया था परन्तु अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी लांच कर दिया हैं। OPPO का ये स्मार्टफोन अपनी बड़ी बैटरी और कई सारे अपडेटेड फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में उतरा गया हैं। 10,000 से भी कम की प्राइस में लांच किया गया ये स्मार्टफोन लोगों के बीच अपने डिजाईन और लुक के कारण चार-चाँद लगा देता हैं। तो आज हम यहां इस स्मार्टफोन की प्राइस और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेगे।

OPPO A18
OPPO A18

यह भी पढ़े: Best Smartphone एक बार चार्ज करने पर 46 घंटे तक चलता हैं Moto G Play 2024, कीमत सिर्फ इतनी ही

OPPO A18 Specifications

OPPO के OPPO A18 स्मार्टफोन में 6.56 inch की एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती हैं। अगर आप भी मूवी, सीरियल और वेब-सीरीज के शौकीन हैं तो इस स्मार्टफोन में आपका एक्सपीरियंस में चार-चाँद लग जायेगे। क्योकि इसमें आपको HD+ की रिजोल्यूशन देखने को मिलती हैं। वहीं इनके अलावा ओर भी फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे – 5000mAh की लार्ज बैटरी, 90Hz की refresh रेटिंग इसके साथ IP rating भी देखने को मिलती हैं। अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे है तो आपको बिना देरी के इस प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन की तरफ जाना चाहिए। तो आएये जाने इसके फीचर और डिटेल्स के बारें।

OPPO A18
OPPO A18
FeaturesSpecifications
Display Size6.56 inches, 103.4 cm2 (~84.2% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1612 pixels, 20:9 ratio (~269 ppi density)
ModelCPH2591
OSAndroid 13, ColorOS 13.1
ChipsetMediatek MT6769 Helio G85 (12nm)
CPUOcta-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G52 MC2
Card SlotmicroSDXC
RAM4GB RAM
Internal Storage64GB & 128GB
Real Camera8 MP, f/2.0, (wide), AF + 2 MP, f/2.4, (depth)
Front Camera5 MP, f/2.2, (wide)
ConnectivityWi-Fi, Bluetooth, USB
Sensor
Fingerprint (side-mounted), Accelerometer, Proximity, Compass, Barometer
Battery
Li-Po 5000mAh, Non-Removable
ColorsGlowing Black, Glowing Blue
Price₹9,999/-

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 HD launch हुआ iphone Dynamic के साथ, मिल रहा है बस इतनी ही प्राइस में

OPPO A18 Display

OPPO A18
OPPO A18

अगर OPPO A18 की display की बात की जाये तो इसमें आपको 6.56 inch की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती हैं। यह स्क्रीन HD+ रेजोल्यूशन (720x1612px) के साथ आती हैं जिसमे 269 ppi की डेंसिटी मिलती हैं . साथ ही यह स्मार्टफोन 90Hz की रिफ़्रेश रेटिंग के साथ आता हैं। जो कि यूजर को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता हैं . वहीं अगर इसकी ब्राइटनेस की बात की जाए तो इसमें आप सभी को 720 nits की ब्राइटनेस मिलती हैं। यह स्मार्टफोन ColorOS 13.1 पर काम करता हैं और आपको बता दे की ColorOS 13.1 Android v13 का ही रूप हैं। इस फ़ोन को पानी और धूल-मिट्टी से बचाने के लिए IP54 की rating दी गयी हैं।

यह भी पढ़े: पब्लिक टूट पड़ी इन Best Sony Smart TV Under 90000 पर, कीमत और कारण जान आप भी रह जायेंगे दंग

OPPO A18 Camera

OPPO A18
OPPO A18

OPPO A18 में आप सभी को बैक साइड और फ्रंट साइड में कैमरे की सुविधा दी गयी हैं। इसमें आप सभी की सुविधा और बजट के अनुसार बैक साइड में Dual camera दिया गया हैं जो कि 8MP के साथ आता हैं साथ की डेप्थ सेंसर के लिए 2MP का camera भी दिया गया हैं। वहीं अगर इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाये तो सेल्फी या विडियो कालिंग के लिए 5MP का कैमरे दिया गया हैं। इस कैमरे के जरिये आप 1080p@30fps की रिकॉर्डिंग आराम से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Top 5 Smartwatch जो आपको मिलेगी 80% छूट के साथ

OPPO A18 RAM & Storage

OPPO A18 स्मार्टफोन के RAM और इसके Storage की बात करे तो इसमें आपको दो वैरिएंट देखने को मिलते हैं जो अलग-अलग RAM और Storage के साथ आते हैं। पहला वैरिएंट जिसमे आप सभी को 4GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज मिलता हैं जो प्राइस के अनुसार काफी बढ़िया हैं। वहीं अगर इसके दूसरे वैरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 4GB RAM के साथ 128GB का लार्ज स्टोरेज देखने को मिल जाता हैं। इसलिए आप अपने अनुसार स्टोरेज के आधार पर इसमें से किसी भी वैरिएंट का चयन कर सकते हैं।

OPPO A18
OPPO A18

यह भी पढ़े: Best Smartphone एक बार चार्ज करने पर 46 घंटे तक चलता हैं Moto G Play 2024, कीमत सिर्फ इतनी ही

OPPO A18 Battery

इस स्मार्टफोन की बैटरी पर नजर डाले तो इतने ₹10,000 से कम की प्राइस में आपको 5000mAh जितनी बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर लॉन्ग टाइम तक आपको दोबारा चार्ज करने की जरुर नहीं हैं। अगर आप भी बजट के अन्दर ऐसा ही स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपको इसका चुनाव करने में देरी नही करनी चाहिए।

OPPO A18 Processor

OPPO A18
OPPO A18

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तरफ जाये तो इसमें आपको सभी को MediaTek MT6769 Helio G85 का प्रोसेसर मिलता हैं। प्राइस के अनुसार प्रोसेसर बेस्ट हैं, प्रोसेसर को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसको Octa-Core CPU और Mali-G52 MC2 के साथ इनस्टॉल किया गया हैं। अगर इसमें डलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) की बात करे तो इसमें Android v13 का ColorOS 13.1 देखने को मिलता हैं।

OPPO A18 Price in India

OPPO के इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इंडिया मार्केट में लांच कर दिया हैं। कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला वैरिएंट ही मार्केट में लांच किया हैं . जिसकी कीमत ₹9,999 हैं। वहीं ये स्मार्टफोन आपको दो कलर (ग्लोइंग ब्लैक ओर ग्लोइंग ब्लू) वैरिएंट में देखने को मिलता हैं। ये फ़ोन आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या ऑनलाइन किसी भी प्लेटफोर्म से खरीद सकते हैं।

OPPO A18
OPPO A18

आशा करता हूँ कि, मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और पसंद आई होगी। इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट जरिये अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे और इसे ही लेटेस्ट और नयी चीजों के अपडेटस के लिए वेबसाइट के बेल नोटिफिकेशन को allow करे।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment