अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

अब आप भी भूल जाओगे DSLR को, क्योंकि OPPO ने अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में दो OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra जैसे पॉवरफुल स्मार्टफोनों को लांच किया हैं। वैसे तो OPPO और बाकि सभी कंपनी ढेरों फीचर्स के साथ अपने-अपने स्मार्टफोन्स को रिलीज़ करती हैं, लेकिन इस बार OPPO ने अपने इस दोनों स्मार्टफोन्स में ढेर सारे तगड़े फीचर्स साथ लांच किया हैं। इसके बेहतरीन और पॉवरफुल कैमरे को देख कर आप DSLR को भी भूल जाएगे, क्योंकि इसमें यूज़ किये गये ऐसी कंपनी के कैमरे लेंस जो खास तौर से अपने कैमरे के लिए ही जानी जाती हैं। तो आइए जानते हैं इसकी खूबियों और कीमत के बारें में।

OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X7

आपको बता दे कि, हैंडसेट बनाने वाली कंपनी OPPO ने अपने कस्टमर्स के लिए OPPO Find X7 ओर OPPO Find X7 Ultra को मार्केट में उतारा हैं, और इसमें यूज़ किये गये कैमरे काफी उच्चतम क्वालिटी के हैं, क्योंकि OPPO ने अपने इन फोन्स में कैमरा क्वालिटी को और भी ज्यादा बढ़िया बनाने के लिए Hasselblad के साथ काम लिया हैं। Hasselblad ऐसी कम्पनी है जो उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे बनाने के लिए जानी जाती हैं।

इसलिए ये तो तय है कि, इस फ़ोन में कैमरा क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार का समझोता देखने को नही मिलेगा। वही एक झलक इसके प्रोसेसर पर डाले तो इसकी वर्किंग स्पीड को भी और ज्यादा इम्प्रूव करने लिए इसमें Qualcomm कंपनी का फ्लैगशिप और पॉवरफुल प्रोसेसर इन्सर्ट किया गया हैं।

अगर कम्पनी द्वारा लांच इन दोनों ही मॉडल्स में कुछ खास और बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जैसे- सिक्यूरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IR ब्लास्टर, फेस अनलॉक फैसिलिटी, Wi-Fi 6 को हटाकर इसमें Wi-Fi 7 इंस्टाल किया हैं। तो आइए ओर भी डिटेल्स के साथ जाने इसके ओर भी खास फीचर्स को और कीमतों के बारे में।

यह भी पढ़े: 12GB RAM+128GB के साथ आ रहा हैं Tecno POP 8, हुबहू Iphone की तरह, कीमत केवल 6,499 रूपये

OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X7 Ultra

OPPO Find X7 Specification

इसमें हम लोग पहले OPPO Find X7 की specification को देखेगे उसके बाद OPPO Find X7 Ultra की स्पेसिफिकेशन को देखेगे। अगर पहले OPPO Find X7 की बेसिक स्पेसिफिकेशन को देखे तो ये स्मार्टफोन 8.7mm की थिकनेस के साथ आता हैं।इसमें आप सभी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास देखने को मिलता हैं, 5000mAh की बैटरी, 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती हैं वहीं इसमें 12GB RAM साथ में UFS 4.0 स्टोरेज टाइप के साथ 256GB का बड़ा स्टोरेज भी मिलता हैं . इसमें प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek का प्रोसेसर मिलता हैं। इसमें 6.78 इंच की डिसप्ले जो कि 1264x2780px रिज्योलुशन के साथ आती हैं। बाकि की अन्य जानकारी नीचे table में दी गयी हैं :

FeaturesSpecification
Display Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1264 x 2780 pixels
Pixel Density450ppi
Refresh Rate120Hz
Display TypeOLED
ChipsetMediaTek Dimensity 9300
Operating System (OS)Android v14 ColorOS
Processor3.25 GHz, Octa Core Processor
GraphicsImmortalis-G720 MC12
WaterproofYes, Water resistant, IP65
RuggednessDust proof
Rear CameraTriple (50 MP + 50 MP + 64 MP)
Front Camera32 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera
Video Recording3840×2160 @ 30 fps & 1920×1080 @ 60 fps
Battery CapacityLi-Polymer 5000mAh
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
Memory CardNo
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
SIM SlotsDual SIM (SIM1: Nano, SIM2: Nano)
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
ConnectivityYes, Wi-Fi 7, GPS, Bluetooth, NFC
Quick ChargingYes, Super Flash, 100W: 100 % in 26 minutes
USB Type-CYes
Fingerprint SensorYes, On-screen
ColourPurple Smoke, Black Starry Sky , Silver Moon in the Desert, Vast Sea & Sky
Launch DateJune 27, 2024 (Expected)
Price₹ 47,500 /- (Expected Price)

OPPO Find X7 Display

OPPO Find X7
OPPO Find X7 Ultra

यह भी पढ़े: OPPO का Best Smartphone OPPO A18 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा ₹10,000 से भी कम की प्राइस में

अगर हम OPPO के इस स्मार्टफोन की डिसप्ले पर नजर डाले, तो इसकी डिसप्ले 6.78 इंच OLED कर्व्ड display के साथ देखने को मिलती हैं। इसमें 1264x2780px का हाई रिज्योलुशन मिलता हैं। इसमें 450ppi की डेंसिटी मिलती हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को और ज्यादा इम्प्रूव करता हैं साथ ही इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट, 240Hz की टच सैम्पलिंग रेट, HDR प्लेबैक के साथ 1600 nits की पीक ब्राइटनेस, 800 nits की स्टैण्डर्ड ब्राइटनेस मिलती हैं। इसके अलावा इसमें Android v14 OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) दिया गया हैं।

OPPO Find X7 Processor

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आप सभी की MediaTek का MediaTek Dimensity 9300 का प्रोसेसर मिलता हैं। इस प्रोसेसर को Octa core के साथ इनस्टॉल किया है। वहीं इसमें ग्राफ़िक्स के तौर पर Immortails-G720 MC12 मिलता हैं। जो इस स्मार्टफोन को स्मूथनेस देता हैं।

OPPO Find X7
OPPO Find X7

OPPO Find X7 Camera

OPPO के इस स्मार्टफोन में बैक साइड में ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिलता हैं। अगर प्राइमरी कैमरे की बात की जाये तो वो 50MP का दिया गया हैं, उसी के साथ इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया हैं। जो बेस्ट क्वालिटी की पिक्चर लेता हैं। इसमें ऑटो फोकस जैसे फीचर भी मिलता हैं इसमें 3840×2160@30 fps और 1920×1080@60 fps तक की हाई क्वालिटी की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें स्लो-मोशन का भी फीचर मिलता हैं, अगर इसका फ्रंट कैमरा देखे तो उसमे हम लोगो को 32MP का सेल्फी-कैमरा मिलता हैं।

OPPO Find X7 Battery

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी हैं, जो इस फ़ोन को लॉन्ग टाइम तक वर्क करने में मदद करती हैं। अगर चार्जर की बात करे तो इस स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 100W का पॉवरफुल चार्जर भी दिया गया हैं। यह स्मार्टफोन आपको चार्जिंग के मामले में बिलकुल भी वेट नही करवाएगा।

OPPO Find X7
OPPO Find X7

OPPO Find X7 RAM & Storage

आपको बता दें कि, इस स्मार्टफोन को चलाने में स्मूथ बनाने के लिए इसमें LPDDR5X (रैम टाइप) 12GB की RAM इनस्टॉल की गयी हैं जो यूजर को कहीं भी लेग के मामले में हतास नही करेगी। इसमें स्टोरेज के लिए इसमें UFS 4.0 स्टोरेज टाइप के साथ 256GB दी गयी हैं।

यह भी पढ़े: Best Smartphone एक बार चार्ज करने पर 46 घंटे तक चलता हैं Moto G Play 2024, कीमत सिर्फ इतनी ही

OPPO Find X7 Ultra Specification

OPPO का ये स्मार्टफोन 9.5 mm की थिकनेस के साथ आता हैं। इसमें AMOLED कर्व्ड display मिलती हैं, इसकी display की साइज़ 6.82 इंच, रिज्योलुशन 1440x3168px, 120Hz की रिफ्रेश रेट, Qualcomm का प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी, v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 12GB RAM + 256GB ROM देखने को मिलती हैं . बाकि की डिटेल्स नीचे फी गयी table में प्रोवाइड की गयी हैं :

OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X7 Ultra
FeaturesSpecification
Display Size6.82 inches (17.32 cm)
Resolution1440 x 3168 pixels
Pixel Density510ppi
Refresh Rate120 Hz
Display TypeAMOLED
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Operating System (OS)Android v14 ColorOS
Processor3.3 GHz, Octa Core Processor
GraphicsAdreno 750
WaterproofYes, Water resistant, IP68
RuggednessDust proof
Rear CameraFour (50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP)
Front Camera32 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera
Video Recording3840×2160 @ 30 fps & 1920×1080 @ 60 fps
Battery CapacityLi-Polymer 5000mAh
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
Memory CardNo
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
SIM SlotsDual SIM (SIM1: Nano, SIM2: Nano)
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
ConnectivityYes, Wi-Fi 7, GPS, Bluetooth, NFC
Quick ChargingYes, Super Flash, 100W: 100 % in 26 minutes
USB Type-CYes
Fingerprint SensorYes, On-screen
ColoursVast Sea & Sky, Desert Silver Moon, Song Ying Mo Yun
Launch Date27 June, 2024 (Expected)
Price₹ 70,300 /- (Expected Price)

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 HD launch हुआ iphone Dynamic के साथ, मिल रहा है बस इतनी ही प्राइस में

OPPO Find X7 Ultra Display

OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X7 Ultra

इसमें आप सभी को 6.82 इंच AMOLED display मिलती हैं जो कर्व्ड फॉर्मेट में देखने को मिलती हैं। इसके अन्दर 1440 x 3168 pixels का रिज्योलुशन 510ppi डेंसिटी के साथ देखने को मिलता हैं। इसके अलावा इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट, 240Hz की टच सैम्पलिंग, 4500 nits की पीक ब्राइटनेस और 1600 nits की स्टैण्डर्ड ब्राइटनेस भी मिलती हैं। इसके अलावा इसमें Android का v14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास, ग्लास विक्टस 2 भी दिया हैं।

OPPO Find X7 Ultra Processor

प्रोसेसर पर नजर डाले तो ये स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आता हैं। इस प्रोसेसर को Octa-core के साथ जोड़ा गया हैं। यूजर एक्सपीरियंस को ओर ज्यादा बढ़ाने के लिए इसमें Adreno 750 ग्राफ़िक्स भी दिया गया हैं।

OPPO Find X7 Ultra Camera

इसमें OPPO Find X7 के मुकाबले बैक साइड में 4 कैमरों का सेट-अप दिया हैं, जो अलग-अलग मेगापिक्सल के हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप कैमरा और 50MP का एक अतिरिक्त कैमरा दिया हैं। सामने की ओर इसमें 32MP का सेल्फी-कैमरा दिया है तथा इनसे 3840×2160@30 fps और 1920×1080@60 fps तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: पब्लिक टूट पड़ी इन Best Sony Smart TV Under 90000 पर, कीमत और कारण जान आप भी रह जायेंगे दंग

OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X7 Ultra

OPPO Find X7 Ultra Battery

इसमें भी OPPO Find X7 की तरह ही 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल ली-पॉलीमर की बैटरी दी गयी हैं। ये स्मार्टफोन लॉन्ग टाइम तक चलेगा तथा इस को चार्ज करने के लिए इसके साथ 100W का सुपेवूक वायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जर दिया गया हैं जो इस फ़ोन को 26 मिनट में ही फुल चार्ज कर देता हैं।

OPPO Find X7 Ultra RAM & Storage

OPPO Find X7 की तरह ये स्मार्टफोन भी LPDDR5X (रैम टाइप) 12GB RAM के साथ आता हैं। इसमें भी लार्ज स्टोरेज के लिए सभी यूज़र्स को 256GB का स्टोरेज दिया गया हैं।

OPPO Find X7 Price in India

OPPO के द्वारा लांच OPPO Find X7 की कीमत करीब 3999 RMB (47,500 रुपए), जिसमे आपको 12GB RAM+256GB स्टोरेज मिलता हैं। इसके अलावा इसके अन्य वैरिएंट जैसे- 16GB RAM+256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत करीब 4299 RMB (51,100 रुपए) और 16GB+512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत करीब 4599 RMB (54,600 रुपए) साथ ही इसके मोस्ट टॉप वैरिएंट 16GB+1TB स्टोरेज की कीमत करीब 4999 RMB (59,400 रुपए) रखी गयी हैं।

OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X7 Ultra

यह भी पढ़े: Hero Splendor Plus XTEC 2024: अब आपको भी मिलेगी मात्र ₹10,000 में

OPPO Find X7 Ultra Price in India

OPPO के इस स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस 12GB RAM+256GB स्टोरेज के साथ करीब 5999 RMB (70,300 रूपये) रखी गयी हैं, बाकि इसके अन्य वैरिएंट जैसे- 16GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत करीब 6499 RMB (77,200 रूपये) और 16GB RAM+512GB स्टोरेज की कीमत करीब 6999 RMB (83,100 रूपए) तय की गयी हैं।

OPPO Find X7 & OPPO Find X7 Ultra Launch in India

OPPO ने अपने पॉवरफुल स्मार्टफोन्स को 8 जनवरी, 2024 को रिलीज़ किया है, लेकिन अभी तक इनको इंडियन मार्केट में लांच नहीं किया गया हैं। ऑफिसियल तरीके से अभी तक इसकी कोई विशेष घोषणा नही की गयी हैं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ये उम्मीद व्यक्त की गयी हैं कि, करीब 27 जून, 2024 में इसको लांच किया जायेगा। आपको हमारे ब्लॉग पोस्ट या नीच दिए गये WhatsApp ग्रुप के गरिए सूचित कर दिया जायेगा। इसलिए आपको अभी join कर ले।

OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X7 Ultra

OPPO Find X7 Ultra Flipkart

जैसा कि, आपको मालूम है कि OPPO के इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी तक इंडिया के मार्केट में लांच नही किया गया हैं। इस कारण से ये दोनों फ़ोन अभी तक आपको Flipkart पर नही देखने को मिलेगे। हाँ, फ्यूचर में आपको देखने को मिल सकते हैं।

OPPO Find X7 Ultra Amazon

OPPO कंपनी ने अभी तक इन दोनों फोन्स को अभी तक इंडिया मार्केट में लांच करने की अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी किसी भी प्रकार से शेयर नहीं की हैं। परन्तु आने वाले टाइम में अपको ये दोनों फोन्स Amazon जैसे प्लेटफोर्म पर देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े: PM Awas Plus Yojana के तहत राशि में होगी 1 लाख की बढ़ोतरी, जाने कैसे

OPPO Find X7 & OPPO Find X7 Ultra Review

नीचे प्रोवाइड करवाई गयी विडियो के जरिये आप OPPO के इन दोनों स्मार्टफोन्स देख सकते हैं :

आशा करता हूँ कि, मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ जानकारी मिली होगी, इसलिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी तुरंत पाने के लिए वेबसाइट के बेल नोटिफिकेशन को allow कर ले और नीचे हमारे व्हाटएप्प ग्रुप को भी अभी join कर ले ताकि आपकी ऐसे लेटेस्ट अपडेट को मिस न कर पाए।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment