12GB RAM+128GB के साथ आ रहा हैं Tecno POP 8, हुबहू Iphone की तरह, कीमत केवल 6,499 रूपये

जी हाँ, हुबहू Iphone की तरह दिखता है Tecno का Tecno POP 8। यह स्मार्टफोन मार्केट में केवल 6499 रूपये के साथ लांच किया गया हैं, जो कि बॉडी लुक से सेम Iphone की तरह दिखता हैं। वैसे तो हर रोज मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच होते हैं, लेकिन बजट में मिलने वाले सस्ते, किफायती और टिकाऊ स्मार्टफोन कभी-कभी ही लांच होते हैं। इसलिए अगर आप भी बजट में एक Iphone लुक देने जैसा और लार्ज स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं। तो आप सही जगह आये क्योंकि यहां आपको आपके बजट के अनुसार किफायती और बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन मिलेगा।

Tecno POP 8
Tecno POP 8

यह भी पढ़े: OPPO का Best Smartphone OPPO A18 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा ₹10,000 से भी कम की प्राइस में

Tecno POP 8 Specifications

आपको बता दें की Tecno के इस स्मार्टफोन को हुबहू Iphone की तरह डिजाईन किया गया हैं। साथ ही इसमें Iphone से फीचर देखने को मिलते हैं। अगर हम इसकी खूबियों की एक झलक देखें तो इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 6.6 inch की लार्ज ओर पूरी तरह से HD+ display देखने को मिलती हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस के लिए बहुत बढ़िया हैं। अगर इसकी रिफ्रेश रेटिंग की बात करे तो इसमें 90Hz के साथ refresh रेट मिलती हैं। इसमें Unisoc का प्रोसेसर साथ ही ड्यूल कैमरे और 4GB RAM और 64GB का बड़ा स्टोरेज देखने को मिलता हैं। तो आइए इसकी विशेषताओं को डिटेल्स के साथ देखे।

Tecno POP 8
Tecno POP 8
FeaturesSpecifications
Display Size6.6 inches, 104.6 cm2 (~84.6% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1612 pixels, 20:9 ratio (~267 ppi density)
ModelTecno POP 8
OS (Operating System)Android 13 (Go edition)
ChipsetUnisoc T606 (12 nm)
Network Technology2G, 3G & 4G
CPUOcta-core (2×1.6 GHz Cortex-A75 & 6×1.6 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MP1
Card SlotmicroSDXC
RAM4GB,
Internal Storage (ROM)64GB & 128GB
Real Camera13 MP, f/1.8, (wide), 0.08 MP (auxiliary lens)
Front Camera8 MP
Flash LightLED Flash
Video Recording1080p@30fps
ConnectivityUSB Type-C, OTG, FM Radio, GPS, Wi-Fi & Bluetooth
Sim SlotsSIM 1 & SIM 2
SensorFingerprint (side-mounted), Accelerometer
ColorsMystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin, Gravity Black
Battery5000mAh, Non-Removable
Charger10W wired
PriceINR 6,499 /-

Tecno POP 8 Display

आपको बता दे कि, Tecno POP 8 स्मार्टफोन में display के तौर पर 6.6 inch की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं। यह फुल्ली HD+ स्क्रीन हैं। अगर आप मूवी और वेब-सीरीज में रूचि रखते हैं तो इसमें आपका व्यू एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया होगा। क्योंकि इसमें 720 x 1612 pixels का रेज्योलुशन मिलता हैं जिसमें 267ppi की डेंसिटी मिलती हैं। साथ ही इसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलती हैं, इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पंच-होल डिजाईन के साथ मिलती हैं। ये स्मार्टफोन 8.6 mm thickness के साथ आता हैं।

यह भी पढ़े: Best Smartphone एक बार चार्ज करने पर 46 घंटे तक चलता हैं Moto G Play 2024, कीमत सिर्फ इतनी ही

Tecno POP 8
Tecno POP 8

Tecno POP 8 Processor

इस स्मार्टफोन में Unisoc का T606 का प्रोसेसर मिलता हैं। जो यूजर एक्सपीरियंस में चार-चाँद लगा देता हैं। यह प्रोसेसर फ़ोन को स्मूथ बनाये रखता हैं, वहीँ में OS Android 13 का Go Edition मिलता हैं जो कि लेटेस्ट हैं। इसमें यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें Unisoc प्रोसेसर के साथ Octa-Core का CPU इन्सर्ट किया गया हैं। साथ में ही इसमें GPU के लिए Mali-G57 MP1 इनस्टॉल किया हैं ।

Tecno POP 8 RAM & Storage

Tecno POP 8
Tecno POP 8

अगर इस फ़ोन के RAM और Storage की बात करें तो इसमें 8GB की RAM मिलती हैं जो एप्प को काफी स्मूथ तरीके से ऑपरेट करने में मदद करता हैं। अगर इसके स्टोरेज की और नजर डाले तो इसमें 64GB और 128GB का बड़ा स्टोरेज मिलता हैं। इसे मेमोरी चिप का उपयोग करके इसको 1TB तक बढाया जा सकता हैं।

Tecno POP 8 Camera

Tecno के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को बैक साइड की तरफ ड्यूल कैमरे देखने को मिलते हैं। इसका जो मेन कैमरा हैं वो 13MP का हैं। यह कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता हैं, वहीं एक ओर कैमरा देखने को मिलता हैं, जो 0.8MP के साथ आता हैं। इसमें LED फ़्लैश लाइट भी देखने को मिलती हैं। अगर इसके सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें सामने की ओर 8MP का कैमरा दिया गया है। इन कैमरे का उपयोग करके आप 1080p@30fps पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Tecno POP 8
Tecno POP 8

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 HD launch हुआ iphone Dynamic के साथ, मिल रहा है बस इतनी ही प्राइस में

Tecno POP 8 Battery

Tecno के इस फ़ोन में 5000mAh की लॉन्ग लाइफ बैटरी मिलती हैं। यह बैटरी Non-Removable बैटरी हैं। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 10W का वायर्ड चार्जर भी दिया गया हैं। इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने के बाद लॉन्ग टाइम तक फ़ोन को यूज़ कर सकते हैं।

Tecno POP 8 Price in India

Tecno POP 8
Tecno POP 8

अब कीमत की बात की जाये, तो इस डिवाइस की कीमत 8GB + 64GB स्टोरेज के साथ 6,499 रूपये हैं। यह स्मार्टफोन आप सभी को मिस्ट्री वाइट, अल्पेंग्लो गोल्ड, मैजिक स्किन और ग्रेविटी बैक आदि कई सरे ऑप्शनल कलर्स में देखने को मिलता हैं। अगर आप भी ऐसा शानदार और बजट वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन को अपना बना ले।

यह भी पढ़े: पब्लिक टूट पड़ी इन Best Sony Smart TV Under 90000 पर, कीमत और कारण जान आप भी रह जायेंगे दंग

Tecno POP 8 Price in India Flipkart

Tecno POP 8 Price in India Flipkart- जैसा कि आपको पता हैं कि, Iphone बॉडी लुक के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की प्राइस 6,499 रूपये हैं। वहीं अगर इसकी प्राइस को Flipkart पर देखे तो सेम फीचर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की FlipKart पर 7,549 रूपये हैं। अगर इसकी प्राइस को Amazon पर देखे तो ये हमे 6,499 रूपये में ही मिलता हैं।

आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसलिए इस जानकरी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। साथ ही ऐसी लेटेस्ट खबर पाने के बेल नोटिफिकेशन को allow करे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment