Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India: Tecno ने लांच किया Nothing से भी बढ़िया दिखने वाला धांसू फ़ोन, कीमत सिर्फ इतनी ही!

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India- स्मार्टफोन्स अपने शानदार डिजाइन और अपने बेस्ट परफॉमेंस की वजह से आज दुनिया भर में अपनी पहचान बनाए बैठा है। Tecno ने अपने बहुत से महंगे और कई सारे स्मार्टफोन्स बजट में भी पेश किए है, और इसी तरह एक बार फिर से Tecno कंपनी अपना एक ओर न्यू और ब्रांडेड स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro 5G को लॉन्च करने जा रही है।

ये स्मार्टफोन Tecno Pova 6 का सक्सेसर होने वाला है। Tecno कंपनी ने Tecno Pova 6 Pro 5G को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टिंग करते हुए इसकी खूबियों और इसकी शानदार और प्रीमियम लुक देने फोन की तस्वीरें साझा की है।

यह भी पढ़े: अरे वाह! 29 फरवरी 2024, को OPPO लांच करने जा रहा 23,000 से भी कम की प्राइस का ये फ़ोन।

तो अगर आप भी एक बढ़िया, किफायती और प्रीमियम लुक के साथ आने वाला एक बजटेबल स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योंकि आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही प्रीमियम लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने बजटेब्ल फोन Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India की कीमत और इसकी खूबियों के बारे में।

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India
Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India: Design

Tecno Pova 6 Pro 5G Design- Tecno कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए स्मार्टफोन कि डिजाइन की बात करे तो इस न्यू फोन में आप सभी को दो कलर वेरिएंट Meteorite Grey और Comet Green मिलते है।

इन सब के अलावा इस दमदार फोन की बैक साइड में ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ Tecno Pova का डायनेमिक टैग और यूनिक टेक्सचर के साथ LED लाइट देखने को मिलती हैं, जो एक शानदार लुक की फीलिंग देता हैं। अगर एक लाइन में कहूं तो Tecno कंपनी ने इसे Nothing फोन जैसा लुक दिया है।

यह भी पढ़े: Huawei ने 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ लांच किया फोल्डेबल फ़ोन, जाने कीमत!

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India: Display

Tecno Pova 6 Pro 5G Display- Tecno के इस नए वेरिएंट की डिस्पले को देखे तो इसमें कंपनी और से इसमें 6.78 इंच की फूल HD+ AMOLED डिस्पले दी गई है। इसके रेज्योल्यूशन को देखे तो इसमें 1080x 2436 पिक्सेल का रिज्योल्यूशन और 393 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलती हैं। इसके साथ इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मूल जाती हैं।

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India
Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India: Camera

Tecno Pova 6 Pro 5G Camera- बात करे इसके कैमरे फीचर्स की तो इस धांसू स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया है, जो आज के टाइम पर सभी स्मार्टफोन्स में नॉर्मल हैं। इसका प्राइमरी कैमरे 108MP का हैं, जो 3x ज़ूम और 10x डिजिटल जूमिंग के साथ आता हैं। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर ओर एक 0.08MP का AI कैमरा लैंस दिया हैं।

इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें सामने की ओर 32MP का बढ़िया और अच्छी क्वालिटी की इमेज देने वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है। इससे आप 1080p@30fps तक की बेहतरीन रिकॉर्डिंग भी क सकते हैं।

यह भी पढ़े: Redmi ने 7000 में लांच किया एक Super प्रीमियम और धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफ़ोन, जाने इसके फीचर्स!

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India: Battery & Charger

Tecno Pova 6 Pro 5G Battery & Charger- Tecno के इस स्मार्टफोन को पॉवर बैकअप देने के लिए इसमें कंपनी की ओर से 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं। जो आपके मज़े को कभी भी किरकिरा नहीं होने देगी। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 70 वाट का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है जो कुछ ही मिनटों में फोन को फूल चार्ज क देता हैं।

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India
Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India: Ram & Storage

Tecno Pova 6 Pro 5G Ram & Storage- डाटा को लंबे और ज्यादा डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें Tecno की ओर से इसमें 12GB की रैम और 256GB का बड़ा स्टोरेज दिया गया है। इसकी रैम इस फोन को स्मूथनेस देने में और भी ज्यादा मदद करती है।

यह भी पढ़े: Xiaomi ने लांच किया 350 मेगापिक्सेल वाला धांसू फ़ोन, जाने कीमत!

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India: Specification

Tecno Pova 6 Pro 5G Specification- Tecno के इस स्मार्टफोन को ओर ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया है, इस चिपसेट को 2.4GHz Octa-Core से कनेक्टेड किया गया है।

वहीं इसमें कंपनी ने Mali-G57 MC2 का GPU भी दिया हैं। यह फोन HIOS 14 पर काम करता है, वहीं इसमें Android 14 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डाला गया है। बाकी की जानकारी नीचे दी गई टेबल ने दी गई है:

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India
Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

यह भी पढ़े: लूट लो 8GB रैम +128GB 7,500 से भी कम की प्राइस में मिल रहा हैं।

ComponentsSpecifications
BrandTecno
ModelPova 6 Pro 5G
Display Size6.78 Inch
Resolution1080 x 2436px
Density393ppi
Refresh Rate120Hz
Peak Brightness1300 nits
ChipsetMediatek Dimensity 6080
Processor2.4GHz Octa-Core
CPUMali-G57 MC2
OSAndroid 14, HIOS 14
IP RatingIP53 (Dust & Water)
Ram12GB
Storage256GB
Battery6000mAh (Non-Removable)
Charger70W Super Fast Charger
ConnectivityUSB Type-C, Wi-Fi, USB, Radio, Bluetooth
SecurityFingerprint (Under Display)
ColorsComet Green, Meteorite Grey
Release Date26 February, 2024

यह भी पढ़े: Nothing Phone 2a Launch Date in India: OPPO, Vivo और Realme सब का हो गया मोए-मोए, जाने कैसे!

Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date in India

Tecno Pova 6 Pro 5G Launch in India- Tecno का बजट में आने वाला ये स्मार्टफोन 26 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया। Tecno Pova 6 Pro 5G को अभी तक इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन आशा की जा रही है की, जल्द ही (लगभग मिड मार्च) ये स्मार्टफोन इंडिया, फिलीपींस ओर सऊदी अरब के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India
Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

यह भी पढ़े: इंडियन यूजर्स की करी बल्ले-बल्ले, 6000mAh बैटरी 256GB स्टोरेज वाला ये धांसू फ़ोन, सिर्फ इतनी सी कीमत पर!

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India- Tecno का न्यू फोन Pova 6 Pro 5G की प कीमत का अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं, पंरतु बड़ी और दिग्गज मोबाइल वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर इस स्मार्टफोन की कीमत इंडियन मार्केट में करीब ₹15,000 के अंदर होगी।

आशा करता हूं की, मेरे Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India ब्लॉक में मिली जानकारी आपको बेहद पसंद आती होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही ऐसी ही स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी तुरन्त पाने के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक करके वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर लेवें। ताकि स्मार्टफ़ोन से जुड़ी खबर आप मिस ना कर सके।

यह भी पढ़े: 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment