Tecno Spark 20: बाप रे बाप इस स्मार्टफोन ने तो सबका सिस्टम हैंग हर दिया, Price और फीचर देख आप भी बोलोगे सिस्टम है भाई!

Tecno Spark 20- Tecno भी चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हैं, इस बार साल के शुरुआत में ही चाइना की इस कंपनी ने अपना एक ओर धमाकेदार स्मार्टफोन Tecno Spark 20 लांच किया हैं। जिसे देख कर आप भी बोलोगे सिस्टम है भाई। इसकी डिजाईन और बैटरी लाइफ काफी ज्यादा शानदार हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और इसके साथ 256GB का बड़ा स्टोरेज मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम लोग Tecno Spark 20 और उसकी खूबियों के बारें में जानेगे।

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 Pro: Infinix ने फिर से बजट में लांच किया amazing 8GB RAM+128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत!

Tecno Spark 20 Specification

अगर हम बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें हम MediaTek की चिपसेट साथ में Octa-Core का प्रोसेसर मिलता हैं। इसके अलावा इसमें Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 90Hz की रिफ्रेश रेट, 6.6 इंच की डिस्प्ले इसका रिज्योलुशन 1612x720px हैं, 267ppi की डेंसिटी आदि देखने को मिलती हैं, बाकि की जानकारी नीचे टेबल में दी गयी हैं।

Tecno Spark 20
Tecno Spark 20
FeatureSpecifications
BrandTecno
ModelSpark 20
Screen Size6.60 inche
Resolution720×1612 pixels
Resolution StandardHD+
Refresh Rate90 Hz
Processor MakeMediaTek Helio G85
RAM8GB
Internal storage256GB
Rear CameraDual (50 MP + 0.08 MP)
Front Camera32 MP
Operating SystemAndroid 13
IP RatingIP53
Battery Capacity5000mAh (Non-Removable)
Charger18W USB Type-C
ColorsCyber White, Gravity Black, Magic Skin 2.0 (Blue) , Neon Gold
Fingerprint SensorYes
ConnectivityWi-Fi, GPS, Bluetooth, USB Type-C, FM
SIM Slots2 (SIM 1 & SIM 2)
Launch Date30 January, 2024
Price₹ 10,499 /-

Tecno Spark 20 Display

Tecno के इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल जाती हैं। 720x1612px के साथ आती हैं। ये स्कीन पूरी तरीके से HD+ स्क्रीन है जो कि, 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। ये स्क्रीन पंच होल स्क्रीन के साथ आती हैं जिसमे आपको 267 ppi की डेंसिटी मिलती हैं।

Tecno Spark 20
Tecno Spark 20

यह भी पढ़े: iQOO Neo 9 Pro: iQOO के इस Powerful धांसू स्मार्टफोन ने लांच होने से पहले मचाया हंगामा, जाने कैसे!

Tecno Spark 20 Camera

बात करे इस फ़ोन के कैमरे की, तो इसमें आपको बैक साइड में 2 कैमरे मिलते हैं। जिसमे पहला कैमरा 50MP के साथ आता हैं। इसके अलावा दूसरा कैमरा 0.08MP का हैं। इसमें आपको ड्यूल LED फ़्लैश भी मिलती हैं। अगर इसके सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें आपको समाने की ओर 32MP का इस बेहतरीन कैमरा मिलता हैं। कैमरे की मदद से आप फुल HD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Tecno Spark 20 Battery & Charger

Tecno के इस धांसू स्मार्टफोन में आप लोगों को 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल लार्ज बैटरी मिलती है। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें Type-C पिन से साथ 18W का वायर्ड चार्ज मिलता हैं। जो डेढ़ से दो घंटे में इसको 100% तक चार्ज कर देता हैं।

Tecno Spark 20
Tecno Spark 20

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

Tecno Spark 20 Processor

वहीं अगर हम इसके प्रोसेसर और चिप की बात करे तो इसमें आपको 2×2.0 GHz का Octa-Core प्रोसेसर मिलता हैं। इस प्रोसेसर को MediaTek MT6769Z Helio G85 के साथ सेट किया हैं। इसमें आप सभी को Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता हैं। इसके साथ इसमें आपको IP53 की IP रेटिंग मिलती हैं, जो आपके फ़ोन को धूल और पानी से बचाती है।

यह भी पढ़े: One Plus 12 Specifications: One Plus ने लांच किया 24GB RAM+1TB स्टोरेज वाला एक ओर Best धांसू फ़ोन

Tecno Spark 20 RAM & Storage

अगर इसके RAM और स्टोरेज वाले फीचर की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आप सभी को 8GB रैम और 256GB का बड़ा स्टोरेज मिलता हैं। इसके स्टोरेज को बढाने के लिए इसमें microSD का स्लॉट भी दिया गया है, जिससे आप इसके स्टोरेज को ओर भी बड़ा सकते हैं।

Tecno Spark 20
Tecno Spark 20

Tecno Spark 20 Launch Date in India

Tecno के इस स्मार्टफोन करने की पहले कंपनी की ओर से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी नही हुआ था। लेकिन कल यानि 30 जनवरी, 2024 को Tecno Spark 20 को इंडियन मार्केट में लांच करने की ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी की गयी थी। कंपनी ने ये भी कहा कि, 2 फरवरी, 2024 से भारतीय लोग इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़े: अब नही होगी जरूरत DSLR की, OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra करेगें कमी को दूर

Tecno Spark 20 Price in India

अंततः हम Tecno के शानदार और दमदार स्मार्टफोन की price की बात करेगे। पहले तो इस स्मार्टफोन की price का अनुमान ही लगाया जा रहा था लेकिन Tecno कम्पनी के ऑफिसियल स्टेटमेंट ने इसकी इंडियन प्राइस का भी खुलासा कर दिया। कंपनी ने इसकी इंडियन प्राइस 10,499 रूपये रखी हैं। आप लोग 2 फरवरी, 2024 से ऑनलाइन प्लेत्फोम्स के जरिए इस स्मार्टफोन को आसानी से खरीद सकेंगे।

उम्मीद करता हूँ, मेरे अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको Tecno Spark 20 के बारें में जो भी जानकारी दी हैं वो सब आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ऐसी लेटेस्ट ख़बर तुरंत पाने के लिए नीचे दिए बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और नीचे दिए गये व्हाट्सएप्प ग्रुप भी join कर ले ताकि ऐसी लेटेस्ट ख़बर को आप मिस न कर सके।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment