Vivo X Fold 3 Launch Date in India: Vivo ने लांच किया 25 मिनट में फुल चार्ज होने वाला दमदार फ़ोन, कीमत इतनी!

Vivo X Fold 3 Launch Date in India- Vivo कम्पनी इस महीने में अपना एक दमदार और बेहतरीन लुक वाला न्यू स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में हैं। इस फ़ोन को पहले चीनी मार्केट में लांच किया गया था लेकिन अब इस महीने में जल्द ही आपको न्यू स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 लांच करने जा रही हैं।

एक बेहतरीन लुक और बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ इंडियन मार्केट में लांच करने जा रही हैं। तो चलिए Vivo X Fold 3 Launch Date in India, Vivo X Fold 3 Price in India और Vivo X Fold 3 Specification के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

Vivo X Fold 3 Display

Vivo X Fold 3 Display- इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आप सभी को 8.03 इंच की AMOLED डिस्प्ले पंच होल के साथ देखने को मिलेगी। इसकी डिस्प्ले में आपको 1916 x 2160 पिक्सेल का रिज्योलुशन देखने को मिलने वाला हैं। इसमें 240 हर्ट्ज़ की टच सैंपलिंग रेट, 144 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट, 360 ppi की पिक्सेल डेंसिटी, HDR10+ और 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलने वाला हैं।

Vivo X Fold 3 Launch Date in India
Vivo X Fold 3 Launch Date in India

इसके अलावा इसमें आपको 6.53 इंच की ड्यूल AMOLED डिस्प्ले, 1080 x 2520 पिक्सेल, 120हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती हैं।

Vivo X Fold 3 Ram & Storage

Vivo X Fold 3 Ram & Storage- अगर इस फ़ोन की प्रोग्राम परफॉरमेंस की बात करें तो इस फ़ोन को लेग होने बचाने के लिए इसमे 12GB रैम इनस्टॉल की गयी हैं। यानी की गेमिंग का लेवल एक्सपीरियंस काफी ज्यादा एडवांस और एस्पेंसिव होने वाला हैं।

बात करे इसकी स्टोरेज क्षमता की तो इसमें ज्यादा डाटा और लॉन्ग फाइल को रखने के लिए इसमें कम्पनी की ओर से 256GB UFS 4.0 का स्टोरेज देखने को मिलता हैं।

Vivo X Fold 3 Camera

Vivo X Fold 3 Camera- इस न्यू फ़ोन में आप सभी को बेक साइड में ट्रिपल कैमरे का सेट देखने को मिलता हैं। यानी की इसकी कैमरा क्वालिटी काफी ज्यादा बढ़िया और शानदार होने वाली हैं :

  • Primary Camera- इसमे आपको कम्पनी की ओर से 50MP का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलने वाला हैं।
  • Telephoto Camera- इसके अलावा इसमें 64MP का टेलीफ़ोटो सेंसर देखने को मिलेगा।
  • Ultra Wide- इसमें आपको ऑटोफोकस के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमेरा देखने को मिलने वाला हैं।
  • Front Camera- अगर बात करे इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें आप लोगों को 16MP का वाइड एंगल कैमरा पंच हॉल के साथ और साथ ही 16MP का कवर कैमरा भी मिलता हैं।
  • Video Recording- इसमें आप बेक कैमरे की हेल्प से 4K@30fps UHD तक की और फ्रंट कैमरे की हेल्प से 1080@30fps FHD तक की रिकॉर्डिंग बड़े आराम से कर सकते हो।
Vivo X Fold 3 Launch Date in India
Vivo X Fold 3 Launch Date in India

Vivo X Fold 3 Processor

Vivo X Fold 3 Processor- अब बात करे इसके प्रोसेसर और चिपसेट की इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 की दमदार और बेहतरीन चिपसेट देखने को मिलती हैं। इस चिपसेट को 3.2 गीगा हर्ट्ज़ Octa-Core प्रोसेसर से जोड़ा गया हैं जिससे इसको एक अलग लेवल का बूस्ट मिलता हैं।

इसके अलावा इसमें Andreno GPU भी देखने को मिल जाता हैं, वहीं इसमें android का लेटेस्ट v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता हैं जो OriginOS 4 पर बेस्ड हैं।

Vivo X Fold 3 Battery & Charger

Vivo X Fold 3 Battery & Charger- इस अमेजिंग स्मार्टफोन को ओर ज्यादा पॉवर देने के लिए इसमें कम्पनी 5500mAh जैसी बड़ी देती हैं। यह बैटरी नॉन-रिमूवेबल और लिथियम पॉलीमर पर बेस्ड होती हैं। यानी अब फ़ोन चलेगा पहले से भी ज्यादा लॉन्ग टाइम तक।

इसके अलावा फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता हैं, जो इसमें केवल 25 मिनट में ही 100% चार्ज कर देता हैं। वहीं इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग दिया जाता हैं।

Vivo X Fold 3 Specification

Vivo X Fold 3 Specification- अमेजिंग और दमदार प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon और 3.2 GHz का बढ़िया प्रोसेसर मिलता हैं। 5500mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ दी जाती हैं। 50MP + 64MP + 50MP के ट्रिपल कैमरा बैक साइड में और 16MP + 16MP के कैमरे फ्रंट में देखने को मिल जाते हैं। बाकि की जानकारी नीचे टेबल में दी गयी हैं :

Vivo X Fold 3 Launch Date in India
Vivo X Fold 3 Launch Date in India
ComponentSpecification
BrandVivo
ModelVivo X Fold 3
Display8.03 Inch AMOLED
Resolution1916 x 2160px
Density360 ppi
Refresh Rate144 Hz
OSAndroid v14
Custom UIOriginOS 4
Dual Display6.53 Inch, 1080 x 2520px, AMOLED, 120 Hz, 3000 nits (peak)
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen2
Processor3.2 GHz, Octa Core Processor
GPUAdreno GPU
RAM12 GB
Storage256 GB (UFS 4.0)
Rear Camera50 MP + 64 MP + 50 MP
Front Camera16 MP + 16MP
Video Recording4K@30 fps UHD, 1080p@30 fps FHD
Battery Capacity5500mAh (Non-Removable)
Charger120W Fast Charger
Wireless Charger50W
Reverse Charger10W
Fingerprint SensorYes, In Display
Connectivity3G, 4G, 5G Vo-LTE, Wi-Fi, Bluetooth, USB-C, GPS

यह भी पढ़े: Samsung ने लांच किया साल का पहला धमाकेदार बजट फ़ोन, कीमत जान होंगे हैरान!

Vivo X Fold 3 Launch Date in India
Vivo X Fold 3 Launch Date in India

Vivo X Fold 3 Launch Date in India

Vivo X Fold 3 Launch Date in India- शानदार क्वालिटी और दमदार डिजाईन के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन आपको मार्च के एंड या अप्रैल तक इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकता हैं। अगर बड़ी टेक्नोलॉजी वेबसाइट की रिपोर्ट की देखे तो ये फ़ोन 25 मार्च, 2024 के बाद देखने को मिल सकता हैं।

Vivo X Fold 3 Price in India

Vivo X Fold 3 Price in India- Vivo का प्रीमियम लुक देने वाला फ़ोन आपको इंडियन मार्केट में तीन कलर्स (Black, Blue, Red) में देखने को मिलने वाला हैं।

यह भी पढ़े: 5 मार्च को लांच होने जा रहा हैं Lava का ये सबसे तगड़ा स्मार्टफ़ोन!

अभी तक इसकी प्राइस को लेकर कम्पनी की ओर से कोई बड़ा अपडेट नही आया हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी वेबसाइट Smartprix की रिपोर्ट के अनुसार ये फ़ोन 1,14,990 रूपये के करीब होने वाला हैं।

आशा करता हूँ कि, मेरे इस आर्टिकल Vivo X Fold 3 Launch Date, Price in India और Vivo X Fold 3 Specification से मिली जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही ऐसी लेटेस्ट जानकारी की अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेवे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment