डिजाइन की बात करे तो इस न्यू फोन में आप सभी को दो कलर वेरिएंट Meteorite Grey और Comet Green मिलते है।

अगर एक लाइन में कहूं तो Tecno कंपनी ने इसे Nothing फोन जैसा लुक दिया है।

इसमें कंपनी और से इसमें 6.78 इंच की फूल HD+ AMOLED डिस्पले दी गई है।

रेज्योल्यूशन को देखे तो इसमें 1080x 2436 px का रिज्योल्यूशन और 393 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलती हैं।

इसका प्राइमरी कैमरे 108MP का हैं, सके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर ओर एक 0.08MP का AI कैमरा लैंस दिया हैं।

इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें सामने की ओर 32MP का बढ़िया और अच्छी क्वालिटी की इमेज देने वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन को पॉवर बैकअप देने के लिए इसमें कंपनी की ओर से 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई हैं।

इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 70 वाट का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है 

डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें Tecno की ओर से इसमें 12GB की रैम और 256GB का बड़ा स्टोरेज दिया गया है।

पावरफुल बनाने के लिए इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया है