Xiaomi 14 Ultra Price in India: Xiaomi ने लांच किया 350 मेगापिक्सेल वाला धांसू फ़ोन, जाने कीमत!

Xiaomi 14 Ultra Price in India- Xiaomi स्मार्टफोन्स का निर्माण करने वाली चाइना कम्पनी मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन लांच कर चुकी हैं। इसी के चलते चीनी कम्पनी Xiaomi अपना एक ओर स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra लांच करने वाली हैं। इसकी सटीक जानकारी का दावा चाइना की भरोसेमंद डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट ने किया।

इसकी रिपोर्ट ने ये भी बताया है कि, Xiaomi का ये धांसू फ़ोन कई सारे नेक्स्ट जनरेशन वाले फीचर्स से भरा हुआ हैं। चीनी कम्पनी सबसे पहले इस फ़ोन को अपने चीनी मार्केट में लांच करेगी उसके बाद इस फ़ोन को ग्लोबल मार्केट में उतारेगी। तो आइए जानते हैं कि, Xiaomi ने अपने इस न्यू फ़ोन में क्या कुछ नया डाला हैं।

यह भी पढ़े: लूट लो 8GB रैम +128GB 7,500 से भी कम की प्राइस में मिल रहा हैं।

Xiaomi 14 Ultra Price in India: Display

Xiaomi 14 Ultra Price in India
Xiaomi 14 Ultra Price in India

Xiaomi 14 Ultra Display- Xiaomi का ये न्यू स्मार्टफोन आप सभी को पूरी तरह से कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलता हैं। इसमें 6.67 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलती हैं, ये डिस्प्ले 1440×3200 पिक्सेल रेज्योलुशन साथ ही 526 ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिलता हैं। यह पूरी तरह से बॉर्डर लेस फ़ोन है जो पंच होल डिस्प्ले के साथ आता हैं। इसके अलावा इसमें 144 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट भी मिलती हैं।

इसमें बहुत सारे नेक्स्ट लेवल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जैसे – कैपसिटीव टच स्क्रीन, मल्टी टच आप्शन, HDR 10+, सनलाइट डिस्प्ले, रीडिंग मोड, 360 डिग्री का एम्बिएंट लाइट सेंसर मिलते हैं। इसका यूजर एक्सपीरियंस काफी ज्यादा शानदार होने वाला हैं। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें चीनी कम्पनी द्वारा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टुस 2 दिया हैं।

यह भी पढ़े: Nothing Phone 2a Launch Date in India: OPPO, Vivo और Realme सब का हो गया मोए-मोए, जाने कैसे!

Xiaomi 14 Ultra Price in India: Camera

Xiaomi 14 Ultra Price in India
Xiaomi 14 Ultra Price in India

Xiaomi 14 Ultra Camera- Xiaomi के इस शानदार फ़ोन में बेक साइड चार कैमरे का सेटअप दिया गया हैं, जो इसे सबसे अलग और प्रीमियम लुक देता हैं। अगर इसके चारों कैमरे सेटअप की बात करे तो इसमें प्राइमरी कैमरा 200 MP का वाइड एंगल कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 MP का टेलीफोटो कैमरा और 50 MP का माइक्रो कैमरा दिया गया हैं।

बेहतरीन कैमरे सेटअप के साथ इसमें बेहतरीन फीचर्स भी इंस्टाल किये गया हैं, जैसे – HDR, नाईट मोड, Ai ब्यूटी, Ai स्लिमिंग, कस्टम वाटर मार्क इसके अलावा पोर्ट्रेट मोड भी मिल जाता हैं। बात करें इसकी विडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी की तो इसमें आप 8K, 4K, 1080p, 720p तक की रिकॉर्डिंग बड़े आराम से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Moto G24 Power Price in India: इंडियन यूजर्स की करी बल्ले-बल्ले, 6000mAh बैटरी 256GB स्टोरेज वाला ये धांसू फ़ोन, सिर्फ इतनी सी कीमत पर!

अगर बात करें इसकी फ्रंट कैमरे की जो सबसे ज्यादा जरूरी हैं, तो इसमें 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जाता हैं।

Xiaomi 14 Ultra Price in India: Battery & Charger

Xiaomi 14 Ultra Price in India
Xiaomi 14 Ultra Price in India

Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger- जिस तरह से इस फ़ोन की डिजाईन , कैमरा फीचर्स नेक्स्ट लेवल हैं, उसी तरह से इसकी बैटरी भी नेक्स्ट लेवल हैं। इसमें आप सभी को 5500mAh की बड़ी और नॉन-रिमूवेबल लिथियम पोलिमर की बैटरी मिलती हैं।

इस फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 120W का सुपर फ़ास्ट चार्ज USB Type-C मॉडल के साथ दिया जाता हैं। इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में करीब 30 से 35 मिनट का समय लगता हैं। इसके अलावा आप सभी को इसमें वायरलेस चार्जिंग और 15W का रिवर्स चार्जिंग का आप्शन भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े: Tecno Spark 20: बाप रे बाप इस स्मार्टफोन ने तो सबका सिस्टम हैंग हर दिया, Price और फीचर देख आप भी बोलोगे सिस्टम है भाई!

Xiaomi 14 Ultra Price in India: Specification

Xiaomi 14 Ultra Specification- Xiaomi के इस पावरफुल स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 की चिप और 3.3 गीगा हर्ट्ज़ का Octa-Core प्रोसेसर मिलता हैं। इसमें आपको Andriod का v14 मिलता हैं, यह MIUI 14 के कस्टम UI पर ऑपरेट होता हैं। इसके अलावा इसमें 12GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 256GB दिया जाता हैं। इसके अलावा इसमें सिक्यूरिटी के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। इस फ़ोन से जुड़े अन्य फीचर्स निचे दी गयी टेबल में दिए गये हैं।

Xiaomi 14 Ultra Price in India
Xiaomi 14 Ultra Price in India

यह भी पढ़े: Infinix Smart 8 Pro: Infinix ने फिर से बजट में लांच किया amazing 8GB RAM+128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत!

ComponentsSpecifications
BrandXiaomi
ModelXiaomi 14 Ultra
Display6.67 inches AMOLED Display, 526ppi Density
Refresh Rate144Hz
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Processor
Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
OSAndroid v14
Ram12GB LPDDR5X
Storage256GB UFS 4.1
Rear Camera200 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP
Front Camera32MP
Battery5500mAh with 120W fast charger
Charging Time30 To 35 Minutes
Network Support5G + 5G
SensorsFingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Video Recording8K, 4K, 1080p, 720p
Launch Date22 February, 2024
Price₹ 74,990 (Approximated)

यह भी पढ़े: iQOO Neo 9 Pro: iQOO के इस Powerful धांसू स्मार्टफोन ने लांच होने से पहले मचाया हंगामा, जाने कैसे!

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India

Xiaomi 14 Ultra Launch Date- Xiaomi के इस फ़ोन का इंतेजार करने वाले लोगों को इंतेजार जल्द ही खत्म होने वाला है। Xiaomi का ये स्मार्टफोन 22 फ़रवरी, 2024 को सबसे पहले चाइना के मार्केट में लांच किया जायेगा। इसके साथ ही करीब मार्च के महीने में ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकता हैं।

Xiaomi 14 Ultra Price in India
Xiaomi 14 Ultra Price in India

Xiaomi 14 Ultra Price in India

Xiaomi 14 Ultra Price in India- अभी तक इस स्मार्टफोन की price का खुलासा नही किया गया हैं परन्तु रिपोर्ट के आधार पर इसकी कीमत करीब 74,990 रूपये हो सकती हैं। इसकी ऑफिसियल price का खुलासा फ़ोन के लांच होने के बाद पता चलेगा।

यह भी पढ़े: One Plus 12 Specifications: One Plus ने लांच किया 24GB RAM+1TB स्टोरेज वाला एक ओर Best धांसू फ़ोन

आशा करता हूँ कि, मेरे इस Xiaomi 14 Ultra Price in India लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही ऐसी लेटेस्ट जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को भी join कर ले। नीचे दिए गये बेल आइकॉन पर क्लिक करके वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर लेवें।

यह भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अविन सैनी है, और मैं राजस्थान (भारत) में रहता हूँ। मैं एक ब्लॉग लेखक हूं, और मुझे पटेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, परीक्षा, मनोरंजन आदि से संबंधित जानकारी देने में रुचि है। यही कारण है कि मैं अपने Khabar Alert 24 ब्लॉग के माध्यम से लोगों को अपने द्वारा एकत्रित की गई जानकारी दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके काम आएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment